Meerut Murder Case LIVE: लो भई, मुस्कान को ऐसे मिला था ‘मौत का हथियार’, सौरभ को मारने से पहले किया था गूगल सर्च

admin

Meerut Murder Case LIVE: लो भई, मुस्कान को ऐसे मिला था 'मौत का हथियार', सौरभ को मारने से पहले किया था गूगल सर्च

Live nowLast Updated:March 21, 2025, 08:48 ISTMeerut Saurabh Rajput Murder Case LIVE: मेरठ में हुए सौरभ कुमार हत्याकांड में कई बड़े खुलासे हो रहे हैं जो काफी चौंकाने वाले हैं. प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने जिस क्रूरता से पति को म…और पढ़ेंमेरठ हत्याकांड लाइव.Meerut Murder Case LIVE: उत्तर प्रदेश के मेरठ के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के इंदिरा नगर में हुए सनसनीखेज सौरभ कुमार हत्याकांड में एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. इस हत्याकांड ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है. लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. कई साल पुरानी प्रेम कहानी का खौफनाक अंत खुद की मौत से होगा, मर्चेंट नेवी के पूर्व कर्मचारी सौरभ को शायद इस बात का इल्म नहीं था. मुस्कान और साहिल ने जिस तरह से सौरभ की हत्या की है उससे पुलिस तक सन्न है. 800 रुपये के दो चाकू, 300 रुपये का उस्तरा और डॉक्टर के पर्चे से हत्या की साजिश रची गई.आइए जानते हैं सबकुछ…
Meerut Saurabh Rajput Murder Case LIVE: गूगल सर्च कर लिया नींद का इंजेक्शनमेरठ सौरभ राजपूत मर्डर केस लाइव: पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि मुस्कान ने गूगल पर सर्च करके नींद का इंजेक्शन डॉक्टर के पर्चे पर लिखकर बाजार से ले लिया. ऐसा भी संभव है. इसके अलावा, खैरनगर में मेडिकल स्टोर संचालक, घंटाघर से जहां से ड्रम खरीदा उनके भी बयान पुलिस दर्ज कर लिए हैं. पुलिस वहां की सीसीटीवी फुटेज लेने की भी बात कह रही है.
Location :Meerut,Meerut,Uttar PradeshFirst Published :March 21, 2025, 08:41 ISThomeuttar-pradeshलो भई, मुस्कान को ऐसे मिला था ‘मौत का हथियार’, सौरभ को मारने से पहले किया था..

Source link