Meerut Murder Case LIVE: उत्तर प्रदेश के मेरठ के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के इंदिरा नगर में हुए सनसनीखेज सौरभ कुमार हत्याकांड में एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. इस हत्याकांड ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है. लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. कई साल पुरानी प्रेम कहानी का खौफनाक अंत खुद की मौत से होगा, मर्चेंट नेवी के पूर्व कर्मचारी सौरभ को शायद इस बात का इल्म नहीं था. मुस्कान और साहिल ने जिस तरह से सौरभ की हत्या की है उससे पुलिस तक सन्न है. 800 रुपये के दो चाकू, 300 रुपये का उस्तरा और डॉक्टर के पर्चे से हत्या की साजिश रची गई.आइए जानते हैं सबकुछ…Meerut Saurabh Rajput Murder Case LIVE: सुनो साहिल, तुम जल्दी घर आ जाओ…मेरठ सौरभ राजपूत मर्डर केस लाइव: सुनो साहिल, तुम जल्दी घर आ जाओ.. सौरभ सो चुका है. मुस्कान की इस कॉल के बाद साहिल शुक्ला सौरभ के घर पहुंच गया. सौरभ के बगल में बैठकर मुस्कान और साहिल ने गांजा फूंका. नशे के सुरुर में साहिल और मुस्कान ने सौरभ की हत्या की.
Saurabh Murder LIVE: धड़ के साथ सोती रही मुस्कानMeerut Saurabh Rajput Murder Case LIVE: एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सौरभ की हत्या के बाद साहिल ने धड़ को जिस बेड में रखा था, उसी पर मुस्कान सोती रही. यहां उसका प्रेमी भी मौजूद था. इतना ही नहीं सौरभ की हत्या के बाद उसी के पैसों पर मौज करने के लिए दोनों शिमला और मनाली चले गए.
Meerut Saurabh Rajput Murder Case LIVE: कोफ्ते में नींद की दवा मिला दीमेरठ सौरभ राजपूत मर्डर केस लाइव: किचन में मुस्कान ने सौरभ को परोसे जाने वाले कोफ्ते में नींद की दवा मिला दी. दोनों ने एक साथ डिनर किया. फिर सौरभ सोने के लिए बेडरूम में चला गया. मुस्कान ने बताया, करीब 10.30 बजे वह सौरभ के कमरे में गई. उसे हिलाकर देखा, मगर वह होश में था. रात में करीब 11.30 बजे तक सौरभ पूरी तरह से बेहोश हो गया. इसके बाद मुस्कान ने साहिल को फोन किया.
Meerut Saurabh Rajput Murder Case LIVE: मां ने प्यार से पैक किए थे कोफ्ते, मगर…मेरठ सौरभ राजपूत मर्डर केस लाइव: मुस्कान से लव मैरिज की वजह से सौरभ को भले ही उसके परिवार ने बेदखल कर दिया हो, मगर रिश्ते अभी जिंदा थे. यही वजह है कि कत्ल से पहले 3 मार्च की रात को सौरभ इंद्रानगर के अपने घर गया था. वहां उसकी मां ने रात के खाने में कोफ्ते बनाए थे, वापस आने के वक्त मां ने वह पैक करके दिए. सौरभ कोफ्ते लेकर करीब 8.30 बजे घर वापस आया और मुस्कान को परोसने के लिए दे दिए.
Saurabh Murder LIVE: 5 साल पहले 11 दिन के लिए कहां गई थी मुस्कान?मेरठ सौरभ राजपूत मर्डर केस लाइव: सौरभ और बेटी पीहू को दरकिनार कर मुस्कान अपने प्रेमी साहिल के संग मेरठ छोड़कर चली गई थी. तब सौरभ ने थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत की थी. मौखिक शिकायत पर 11 दिन बाद पुलिस ने दोनों को गुरुग्राम से ढूंढ लिया था. उसके बाद दोनों को मेरठ लाया गया.
Meerut Saurabh Rajput Murder Case LIVE: सबको पता था मुस्कान और साहिल के प्रेम प्रसंग के बारे मेंमेरठ सौरभ राजपूत मर्डर केस लाइव: मुस्कान और साहिल की प्रेम कहानी को सौरभ ही नहीं, बल्कि दोनों के परिवार के लोग भी जानते थे. सौरभ ने मुस्कान को साहिल का साथ छोड़ने का दबाव बनाया. तब 2021 में मुस्कान और साहिल ने एक दूसरे के साथ रहने की प्लानिंग की. उस समय साहिल घर से ही ऑनलाइन ट्रेडिंग का काम करता था.
Meerut Saurabh Rajput Murder Case LIVE: सौरभ ने देख ली थी पत्नी की चैटिंगमेरठ सौरभ राजपूत मर्डर केस लाइव: करीब दो साल पहले वर्ष 2023 में मुस्कान और साहिल की फोन पर चैटिंग सौरभ ने देख ली थी, जिसको लेकर दंपती में अक्सर विवाद रहने लगा. उधर, इसकी जानकारी लगने पर साहिल भी मुस्कान से शादी करने की जिद करने लगा. सौरभ ने पत्नी को तलाक नहीं दिया और लंदन में नौकरी करते रहे.
Meerut Saurabh Rajput Murder Case LIVE: दांत हिल रह थे और स्किन…मेरठ सौरभ राजपूत मर्डर केस लाइव: सीमेंट डालकर स्किन को गलाने की कोशिश की गई थी. बॉडी कई पार्ट्स में थी…दांत हिल रह थे स्किन ढीली गड़ गई थी…सीएमओ डॉक्टर अशोक कटारिया ने कहा कि अपने 30 साल के करिअर में ऐसा केस आज तक नही देखा.
Meerut Saurabh Rajput Murder Case LIVE: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौकाने वाले राजमेरठ सौरभ राजपूत मर्डर केस लाइव: सौरभ हत्याकांड में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौकाने वाले राज खुले हैं. मेरठ के सीएमओ डॉक्टर अशोक कटारिया ने न्यूज 18 को बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट में प्रथम दृष्टया ये मालूम होता है कि दो हफ्ते से ज्यादा वक्त पहले सौरभ की हत्या हुई थी.
Meerut Saurabh Rajput Murder Case LIVE: तेरे हाथों ही होगा सौरभ का वध… मेरठ सौरभ राजपूत मर्डर केस लाइव: मुस्कान इतनी शातिर निकली कि वह सौरभ के कत्ल की प्लानिंग कई महीनों से किए बैठी थी. वह साहिल की मरी हुई मां बनकर उसके साथ स्नैपचैट पर चैटिंग करती थी. वह साहिल को यकीन दिलाती थी कि उसके ही हाथों सौरभ का वध होना है. इसके बाद साहिल और मुस्कान की जिंदगी आराम से गुजरेगी.
Meerut Saurabh Rajput Murder Case LIVE: साहिल शुक्ला के घर की दीवार पर शैतानमेरठ सौरभ राजपूत मर्डर केस लाइव: साहिल के घर की दीवारों पर शैतान की तस्वीरें मिली हैं. कुछ पोस्टर भी लगे हैं, जिसमें कुछ लिखा हुआ है, वह काला जादू, नकारात्मक शक्तियों से जुड़ी मान्यताओं और उसका प्रतीक माना जाता है. इसका अंदाजा इस बात से भी लगता है कि हत्या के बाद साहिल सौरभ का हाथ और सिर काटकर घर ले गया था, जादू-टोना किया और इसके बाद सभी टुकड़े एक ड्रम में भरकर उसे सीमेंट से पाट दिया.
Meerut Saurabh Rajput Murder Case LIVE: …तो ऐसे मुस्कान का 10 किलो वजन हो गया था कममेरठ सौरभ राजपूत मर्डर केस लाइव: मुस्कान की मां ने कहा कि सौरभ जब लंदन में थे तब मैंने कहा कि मुस्कान कमजोर हो गई है. हमको लगा कि सौरभ की याद में मुस्कान का वजन कम हो गया है. हमें नहीं पता था कि बदतमीज लड़का साहिल उसे नशे करवा रहा है. 10 किलो वजन मुस्कान का कम हो गया था.
मेरठ का सौरभ हत्याकांड LIVE: मुस्कान ने कॉल करके बुलाया था घर Meerut Saurabh Rajput Murder Case LIVE: सौरभ के सोने के बाद मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल को कॉल करके घर बुला लिया. साहिल घर पहुंचा और दोनों ने मिलकर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर सौरभ की हत्या कर दी. शव को बाथरूम में ले जाकर उस्तरे से पहले उसकी गर्दन काटी. इसके बाद हाथ और कलाइयों से हाथ काटे. दोनों की योजना शव के टुकड़े-टुकड़े कर पॉली बैग में भरकर अलग-अलग स्थान पर फेंकने की थी. दोनों ने सौरभ के धड़ को पॉली बैग में भरकर वहीं डबल बेड के बॉक्स में रख दिया.
Meerut Saurabh Rajput Murder Case LIVE: 300 रुपये में उस्तरा और पॉली बैग खरीदे थेमेरठ सौरभ राजपूत मर्डर केस लाइव: दोनों ने शारदा रोड से मीट काटने वाले 800 रुपये के दो चाकू, 300 रुपये में उस्तरा और पॉली बैग खरीदे. तीन मार्च को सौरभ अपनी मां रेणु के घर से लौकी के काेफ्ते की सब्जी लाया था. उसने कोफ्ते गर्म करने के लिए मुस्कान को दिए. मुस्कान ने सब्जी में नींद की व अन्य नशीली दवाइयां मिला दीं. इसके बाद सौरभ सो गया.
Meerut Saurabh Rajput Murder Case LIVE: डॉक्टर के पर्चे पर खुद लिखा येमेरठ सौरभ राजपूत मर्डर केस लाइव: 22 फरवरी 2025 को मुस्कान ने शारदा रोड स्थित एक डॉक्टर के यहां अपने को डिप्रेशन का मरीज बताते हुए नींद की गोलियां लिखवाईं, क्योंकि बिना डॉक्टर के पर्चे के नींद की दवाइयां नहीं मिलती हैं. इसके बाद उसने गूगल पर सर्च कर नींद और नशे की गोलियों के कुछ साल्ट और देखे. इन्हें उसने डॉक्टर के पर्चे पर खुद लिखा. वह प्रेमी के साथ खैरनगर पहुंच गई और नींद व नशे की गोलियां लीं.
मेरठ का सौरभ हत्याकांड LIVE: साहिल-मुस्कान की दरिंदगी
Meerut Saurabh Rajput Murder Case LIVE: आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने नवंबर 2024 में सौरभ को मारने की प्लानिंग बनाई थी. उसे रास्ते से हटाकर दोनों साथ रहना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने नवंबर में ही गांव-गांव जाकर यह पता किया था कि जानवर के मरने पर उसे कहां दबाया जाता है, ताकि हत्या करने के बाद वह सौरभ का शव वहां दबा सकें और किसी को इसका पता भी न चले.
मेरठ का सौरभ हत्याकांड LIVE: साहिल-मुस्कान की दरिंदगी
Meerut Saurabh Rajput Murder Case LIVE: आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने नवंबर 2024 में सौरभ को मारने की प्लानिंग बनाई थी. उसे रास्ते से हटाकर दोनों साथ रहना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने नवंबर में ही गांव-गांव जाकर यह पता किया था कि जानवर के मरने पर उसे कहां दबाया जाता है, ताकि हत्या करने के बाद वह सौरभ का शव वहां दबा सकें और किसी को इसका पता भी न चले.
Meerut Saurabh Rajput Murder Case LIVE: पापा ड्रम में हैं… सौरभ की बेटी ने जब पड़ोसियों को बताई सच्चाईमेरठ सौरभ राजपूत मर्डर केस लाइव: सौरभ की मां ने पुलिस को बताया है कि सौरभ की छह साल की बेटी अपने पड़ोसियों को बार-बार बता रही थी कि उसके पिता ड्रम में हैं. लेकिन उस दौरान किसी को भी बच्ची के बात पर भरोसा नहीं हुआ था.
Meerut Saurabh Rajput Murder Case LIVE: ऐसे साहिल को बनाया कातिलमेरठ सौरभ राजपूत मर्डर केस लाइव: मुस्कान अपने प्रेमी साहिल को हमेशा काबू में रखना चाहती थी. मुस्कान ने अपने भाई और मां के नाम से दो अन्य स्नैपचैट आईडी भी बनाई थी और इनसे अपने ही अकाउंट पर मैसेज भेजती थी. कभी-कभी ये दिखाने का प्रयास करती कि साहिल की दिवंगत मां की आत्मा मुस्कान के भाई के शरीर में आकर बातचीत करती है. बाद में इन मैसेज को साहिल को पढ़ाती थी. दोनों आईडी से मुस्कान अपने स्नैपचैट पर मैसेज करती, जिनमें साहिल की तारीफ लिखी होती थी. इन मैसेज को साहिल को दिखाकर मुस्कान ये भी दिखाने का प्रयास करती थी कि परिजनों को मेलजोल से आपत्ति नहीं है.
Meerut Saurabh Rajput Murder Case LIVE: साहिल को इंप्रेस करने के लिए करती थी मुस्कान ये काममेरठ सौरभ राजपूत मर्डर केस लाइव: पुलिस की जांच में पता चला है कि मुस्कान साहिल को इंप्रेस करने के लिए कुछ भी करने को तैयार थी. यही वजह थी कि उसने साहिल की मां (जिनकी मौत हो चुकी है) के नाम पर एक स्नैपचैट एकाउंट चला रहा थी. वह उस एकाउंट से साहिल को मैसेज करती थी और बताती थी कि ये मैसेज उसकी मां की तरफ से आ रहे हैं. साहिल को ड्रग्स लेने की लत थी. उसे भी लगने लगा था कि उसकी मां मरने के बाद भी उसके साथ ही है.