Meerut Murder Case: ’30 साल के करिअर में ऐसा कभी नहीं देखा’, सौरभ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर मेरठ के CMO का खुलासा

admin

Meerut Murder Case: '30 साल के करिअर में ऐसा कभी नहीं देखा', सौरभ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर मेरठ के CMO का खुलासा

Last Updated:March 21, 2025, 02:02 ISTMeerut Murder Case: मर्चेंट नेवी में काम कर चुके सौरभ राजपूत की हत्या उसकी पत्नी मुस्कान ने अपने ब्वॉयफ्रेंड साहिल के साथ मिलकर की. मेरठ की एक अदालत ने बुधवार को दोनों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया…और पढ़ेंमुस्कान ने साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या कर दी.मेरठ. सौरभ राजपूत हत्याकांड मामले में रोज नए ख़ुलासे हो रहे हैं. अब मर्चेंट नेवी के पूर्व अधिकारी सौरभ के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाले राज़ सामने आए हैं. मेरठ के सीएमओ डॉक्टर अशोक कटारिया ने गुरुवार को न्यूज़18 के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखने से पहली नजर में ये मालूम होता है कि दो हफ्ते से ज्यादा वक्त पहले सौरभ की हत्या हुई थी. फिर सीमेंट डालकर उसकी स्किन को गलाने की कोशिश की गई. डॉक्टर ने बताया कि बॉडी कई पार्ट्स में थी, दांत हिल रह थे और स्किन ढीली पड़ गई थी. उन्होंने कहा कि अपने तीस साल के करिअर में ऐसा केस आज तक नहीं देखा.

लंदन की एक बेकरी में काम करने वाले पूर्व मर्चेंट नेवी अधिकारी सौरभ राजपूत की उसकी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने हत्या करके उसका शव टुकड़ों में काटकर ड्रम में रखा था. सौरभ के परिवार ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी मुस्कान के माता-पिता को 18 मार्च से पहले ही सौरभ की हत्या के बारे में जानकारी थी.

पुलिस के अनुसार मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने गत चार मार्च को सौरभ की चाकू घोंपकर हत्या करने की बात कुबूल की है. हत्या के बाद दोनों ने उसके शव को काटा, अवशेषों को ड्रम में डाला और उसे सीमेंट से सील कर दिया. दोनों को 18 मार्च को गिरफ्तार किया गया और अगले दिन 19 मार्च को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया, “मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला को बुधवार शाम करीब छह बजे जेल लाया गया. मुस्कान को महिला बैरक (बैरक नंबर 12) में रखा गया, जबकि साहिल को पुरुष बैरक (बैरक नंबर 18) में रखा गया.” पुलिस सूत्रों के अनुसार मुस्कान 18 मार्च को अपने परिवार के पास गई और अपने माता-पिता को हत्या के बारे में बताया. इसके बाद माता-पिता उसे पुलिस के पास ले गए. इसके बाद मामला दर्ज किया गया. शव बरामद किया गया और मुस्कान तथा साहिल को गिरफ्तार कर लिया गया.
Location :Meerut,Uttar PradeshFirst Published :March 21, 2025, 01:59 ISThomeuttar-pradesh’30 साल के करिअर में ऐसा..’, सौरभ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर मेरठ CMO का खुलासा

Source link