Meerut Hatyakand News: मेरठ सौरभ राजपूत मर्डर केस में बड़ा खुलासा, मुस्कान रस्तोगी और साहिल शुक्ला किसके अकाउंट से करते थे पेमेंट – Meerut hatyakand rastogi Saurabh rajput and Rahul Shukla

admin

Meerut Hatyakand News: मेरठ सौरभ राजपूत मर्डर केस में बड़ा खुलासा, मुस्कान रस्तोगी और साहिल शुक्ला किसके अकाउंट से करते थे पेमेंट - Meerut hatyakand rastogi Saurabh rajput and Rahul Shukla

Last Updated:March 25, 2025, 15:42 ISTSaurabh Murder Case News: सौरभ की हत्या के बाद मुस्कान और साहिल कसौल में किस ‘खास’ चीज को लेकर घूम रहे थे? पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों रोजाना 2 बोतल शराब खरीदते थे और सारा खर्च सौरभ के खाते से UPI के ज…और पढ़ेंमेरठ हत्याकांड में अब हुआ क्या खुलासाहाइलाइट्ससौरभ और मुस्कान के बैंक एकाउंट्स की जांच में जुटी मेरठ पुलिसकत्ल के बाद कसौल जाते हुए और वहां रहते हुए डेली 2 बोतल शराब खरीदते थे मुस्कान औरमृतक सौरभ ने मुस्कान और अपने भाई के एकाउंट में एक खास वजह से किए थे पैसे ट्रांसफMeerut Hatyakand News: मेरठ के चर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड में पुलिस लगातार नए खुलासे कर रही है. अब जांच में सामने आया है कि कत्ल के बाद कसोल जाते हुए और वहां ठहरने के दौरान मुस्कान और साहिल रोजाना 2 बोतल शराब खरीदते थे. यही नहीं, उनके द्वारा किया गया हर खर्च को सौरभ राजपूत के बैंक अकाउंट से UPI के जरिए किया जाता था.

कत्ल के बाद भी सौरभ के अकाउंट से खर्च कर रहे थे पैसेमेरठ पुलिस ने बैंक स्टेटमेंट खंगालते हुए पाया कि मुस्कान और साहिल ने कोई भी खरीदारी कैश में नहीं की. उन्होंने शराब, होटल का किराया, टैक्सी का भुगतान, खाने-पीने समेत सारा खर्च सौरभ राजपूत के अकाउंट से ट्रांसफर किए गए पैसे से ही किया.

मुस्कान के पास था सौरभ का फोनहत्या के बाद जब दोनों कसोल पहुंचे, तो मुस्कान ने सौरभ का मोबाइल फोन अपने साथ रखा. इसका मकसद था कि सौरभ की लोकेशन मुस्कान के साथ ही दिखाई दे और साथ ही सौरभ के फोन के जरिए UPI से सभी खर्चे किए जाएं.

मर्डर से पहले सौरभ ने क्यों ट्रांसफर किए थे पैसे?पुलिस जांच में पता चला कि सौरभ को डर था कि उस का अकाउंट सीज हो सकता है. इसका कारण यह था कि जब वह लंदन में था, तो उसका एक दोस्त साइबर फ्रॉड में शामिल हो गया था. उस दोस्त के अकाउंट में फ्रॉड के जरिए पैसे आए और उसने कुछ पैसे सौरभ के अकाउंट में भी भेज दिए. जब सौरभ को इस बात की जानकारी हुई, तो उसने 80 हजार रुपये मुस्कान के अकाउंट में और 1 लाख रुपये अपने भाई के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए थे.

मुस्कान थी नाराज, सौरभ सिर्फ 10 हजार रुपये भेजता थाजांच में यह भी सामने आया है कि सौरभ हर महीने केवल 10 हजार रुपये मुस्कान को खर्चे के लिए भेजता था. मुस्कान को यह रकम बहुत कम लगती थी, क्योंकि घर के खर्चों के बाद उसके पास अपने नशे के लिए पैसे नहीं बचते थे.

हत्या के लिए ली गईं चीजें भी ऑनलाइन खरीदींसिर्फ शराब और होटल ही नहीं, बल्कि ड्रम, दवाई, चाकू, सीमेंट, ब्लीचिंग पाउडर हर जरूरी सामान ऑनलाइन ट्रांजेक्शन से खरीदा गया. मेरठ पुलिस अब सौरभ और मुस्कान के बैंक अकाउंट्स की गहराई से जांच कर रही है. यह देखा जा रहा है कि हत्या से पहले और बाद में किन-किन जगहों पर सौरभ के अकाउंट से पेमेंट किया गया.

क्या अब बैंक ट्रांजेक्शन से खुलेगा मर्डर का कोई और राज?बैंक ट्रांजेक्शन की जांच से यह पता लगाया जा रहा है कि मुस्कान और साहिल ने और किन चीजों पर पैसे खर्च किए. क्या सिर्फ शराब और होटल का खर्चा किया गया या मर्डर से पहले भी कोई खास प्लानिंग की गई थी अब यह सवाल पुलिस के लिए अहम बना हुआ है.
Location :Delhi,Delhi,DelhiFirst Published :March 25, 2025, 15:42 ISThomecrimeसौरभ के मर्डर के बाद मुस्कान और साहिल किस ‘खास’ चीज को लेकर घूम रहे थे?

Source link