Meerut: गुरुकुल की कन्याओं ने अपनी बंद आंखों से दिखाई ऐसी प्रतिभा जिसे देखकर सभी हो गए हैरान

admin

Meerut: गुरुकुल की कन्याओं ने अपनी बंद आंखों से दिखाई ऐसी प्रतिभा जिसे देखकर सभी हो गए हैरान



रिपोर्ट: विशाल भटनागरमेरठ: योग अध्यात्म की शक्ति (power)से अगर मनुष्य अपने आप को एकाग्र करें तो बिना आंखों (eyes)के भी वह सब कुछ देख सकता है.भले ही आप को चमत्कार जैसा प्रतीत हो लेकिन कड़ी साधना और एकाग्रता से ऐसी विलक्षण क्षमता को विकसित किया जा सकता है.जिसकी बानगीचौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर (Chaudhary Charan Singh University campus ) में आयोजित हुए एक कार्यक्रम में देखने को मिली.जहां योग गुरु कर्मवीर के मार्गदर्शन में ऋषिकाकुलम कन्या गुरुकुल(Rishikakulam Girls Gurukula) की कन्याओं ने अपनी आंख पर पट्टी बांध कर ऐसी प्रतिभा का प्रदर्शन किया जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया.जी हां जहां गुरुकुल की बालिकाओं ने बंद आंखों से सिर्फ छू कर चित्र बनाना,उनमें रंग भरना,बिना रुके किताब पढ़ना जैसी अनोखी प्रतिभाएं दिखाईं.लोगों की परीक्षा में भी पास हुई गुरुकुल की कन्याएंजिस समय गुरुकुल की यह कन्याएं योग शक्ति के माध्यम से मन की आंखों से सभी रंगों को पहचाने के साथ किताबें पढ़ रही थीं.तो लोगों को विश्वास भी नहीं हुआ.उनकी परीक्षा लेने के लिए किसी ने उनकी आंखों पर बंधी पट्टी पर अपना हाथ लगाकर उनसे रंग को पहचाने के लिए कहा तो किसी ने अपनी नोटबुक को देकर उनसे पढ़ने के लिए कहा.लेकिन वे सभी की परीक्षा में पास हो गईं.बताते चले कि पुरकाजी स्थित ऋषिकाकुलम कन्या गुरुकुल में आज भी उसी पद्धति के साथ अध्ययन कराया जाता है.जिस पद्धति के लिए भारत की विशिष्ट पहचान मानी जाती है.यही कारण है कि छोटी सी उम्र में भी वह अपने आपको एकाग्र कर सभी चीजें पहचान लेती हैं.अंतरराष्ट्रीय योग गुरु स्वामी कर्मवीर महाराज ने बताया कि गुरुकुल में पढ़ने वाली सभी कन्याओं को विशेष रूप से यह ट्रेनिंग दी जाती है.जिससे कि वह अपने आप को एकाग्र करते हुए भी मन की दृष्टि से सब कुछ देख सकें.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |FIRST PUBLISHED : June 21, 2022, 16:33 IST



Source link