Meerut Gold Price: सोने और चांदी की कीमत में आया बड़ा उछाल, जानिए लेटेस्ट रेट

admin

Meerut Gold Price: सोने और चांदी की कीमत में आया बड़ा उछाल, जानिए लेटेस्ट रेट



विशाल भटनागर, मेरठ: पश्चिम प्रदेश के मेरठ सर्राफा बाजार से वेडिंग सीजन के लिए सोने व चांदी के आभूषणों की खरीदारी करने की सोच रहे उपभोक्ताओं को करारा झटका लगा है. मेरठ सर्राफा व्यापारी शिवम अग्रवाल ने बताया कि सर्राफा बाजार खुलने के बाद 17 जून यानी शनिवार को सोने में जहां 700 रुपए प्रति 10 ग्राम कीमत बढ़ी है. वहीं चांदी में 1400 रुपए का उछाल आया है.

बताते चलें कि मेरठ के सर्राफा बाजार में 17 जून को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 700 रुपये बढ़ने के बाद 56,616 रुपये हो गई. इसके पहले 16 जून को इसका भाव 55,916 रुपये था. जबकि15 जून को 56,375 रुपए था.यही नहीं अगर हम बात 18 कैरेट की करें तो शनिवार को इसका रेट 46,275 रुपए प्रति 10 ग्राम है. वही 16 जून को 45,750 रुपए था. इसी तरह 14 कैरेट का 35,991 रुपए प्रति 10 ग्राम है. 16 जून को 35,583 रुपए से प्रति 10 ग्राम से खरीदारी हुई थी.

16 जून को इतनी थी कीमतगौरतलब है कि सर्राफा बाजार में 24 कैरेट से ही सभी कैरेट का रेट निर्धारित होता है. ऐसे में मेरठ सर्राफा बाजार में 700 रुपए की वृद्धि के साथ यह कीमत 61,700 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गई है .जबकि 16 जून यानी शुक्रवार को 61,000 रुपए प्रति 10 ग्राम की थी.

चांदी में आया 1400 रुपए का उछालदूसरी ओर मेरठ सर्राफा बाजार में चांदी के रेट की बात करें तो इसकी कीमत में शनिवार को 1400 रुपये प्रति किलो का उछाल आया है. जिसके बाद इसका भाव 74800 रुपये हो गया. इसके पहले 16 जून को इसकी कीमत में 1200 रुपए की कमी के साथ 73400 रुपए प्रति किलो के हिसाब से खरीदारी हुई थी.वहीं 15 जून को इसका भाव 74,600 रुपये था. जबकि 14 जून को इसकी कीमत 75,500 रुपये थी.
.FIRST PUBLISHED : June 17, 2023, 12:05 IST



Source link