हाइलाइट्सहस्तिनापुर में गंगा नदी से सटे फतेहपुर प्रेमपुर गांव की घटनावन विभाग की टीम ने चार घंटे की मशक्कत के बाद रेस्क्यू कियामेरठ. गाजियाबाद में मगरमच्छ की तस्वीर आपने खूब देखी होंगी. लेकिन अब मेरठ में भी मगरमच्छ एक घर में घुस गया. गंगा नदी से सटे फतेहपुर प्रेमपुर गांव में मंगलवार देर रात मगरमच्छ घुस गया. मगरमच्छ गांव के एक घर में घुस गया, जिसके बाद किसान परिवार दहशत में आ गया. आनन-फानन में उसने वन विभाग की टीम को फोन किया। रात में ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद करीब 4 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया.
वन विभाग के रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान मगरमच्छ घर से निकलकर गन्ने के खेत में घुस गया. कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ा गया. जिसके बाद उसे गंगा नदी में छोड़ दिया गया. वन अधिकारियों की मानें तो हस्तिनापुर वन सेंचुरी रेंज में मगरमच्छ और घड़ियाल रहते हैं. कभी-कभी यह मगरमच्छ रास्ता भटक जाते हैं और नहर व खेतों में घुस जाते हैं. जिसके बाद गांव में भी कुछ जगह पहुंच गए हैं. फिलहाल कोई जनहानि नहीं हुई है और मगरमच्छ को वापस गंगा नदी में छोड़ दिया गया है.
वन अधिकारी ने कही ये बातवन अधिकारी सुभाष सिंह ने बताया कि फोन पर एक किसान के घर में मगरमच्छ के घुसने की सूचना प्राप्त हुई थी. जिसके बाद तत्काल टीम को मौके पर भेजा गया. चार घंटे की मशक्कत के बाद मगरमच्छ का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया गया. उसके बाद मगरमच्छ को गंगा नदी में छोड़ दिया गया है. उन्होंने बताया कि हस्तिनापुर सेंचुरी में भारी संख्या में मगरमच्छ और घड़ियाल हैं, जो वहां से निकलकर कभी-कभी आबादी में घुस आते हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Meerut news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : October 26, 2022, 07:17 IST
Source link