Meerut CCSU: 20 जून से शुरू होगी सीसीएसयू सत्र 2022- 23 की प्रवेश प्रक्रिया

admin

Meerut CCSU: 20 जून से शुरू होगी सीसीएसयू सत्र 2022- 23 की प्रवेश प्रक्रिया



रिपोर्ट: विशाल भटनागर
मेरठ:-चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (Chaudhary Charan Singh University) कैंपस (campus) एवं कॉलेजों (college)में संचालित स्नातक प्रथम वर्ष 2022-23 के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन (Registration)प्रक्रिया 20 जून से शुरू हो जाएगी.छात्र-छात्राएं ऑनलाइन (online) माध्यम से विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर प्रवेश प्रक्रिया के लिए आवेदन कर सकते हैं.आवेदन प्रक्रिया के बाद विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों के अंकों के आधार पर मेरिट तैयार की जाएगी.जिसके बाद उनके प्रवेश संबंधित कॉलेजों में होंगे.
90 हजार सीटों पर होना है प्रवेशविश्वविद्यालय परिसर और कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष की 90 हजार सीटों में बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए, बीसीए, बीएससी, ऑनर्स, बी फार्मा, बीजेएमसी, सहित अन्य ट्रेडिशनल प्रोफेशनल बैचलर डिग्री के एडमिशन (Admissions 2022)के लिए छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते हैं.
परिणाम आने के बाद ही करें आवेदनविश्वविद्यालय द्वारा भले ही 20 जून से स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश प्रक्रिया के लिए पोर्टल खोलने की बात कही जा रही हो.लेकिन प्रवेश के लिए छात्र छात्राएं सीबीएसई, आईसीएसई, यूपी बोर्ड परिणाम आने के बाद ही आवेदन कर सकते हैं.उससे पहले गत वर्ष जिन छात्र-छात्राओं का परिणाम आ गया था लेकिन उनका प्रवेश नहीं हो पाया था वे सभी आवेदन कर सकते हैं.जैसे ही बोर्ड 2022 के परिणाम आ जाएंगे.उसके बाद वह छात्र-छात्राएं भी विश्वविद्यालय के पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं.
पोर्टल ओपन के बाद ऐसे करें आवेदनविश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जैसे ही नए सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया ओपन कर दी जाएगी.उसके बाद छात्र छात्राएं विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://admission.ccsuweb.in/ पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.उन रजिस्ट्रेशन के आधार पर ही छात्र-छात्राओं की मेरिट तैयार होगी.जिसके बाद उनका प्रवेश होगा.अधिक जानकारी के लिए विश्वविद्यालय के फोन नंबर 012600528 पर भी कॉल कर सकते हैं.अन्य प्रकार की जानकारी और कोर्स के लिए विश्वविद्यालय की मुख्य वेबसाइट https://www.ccsuniversity.ac.in/ccsum/index.php पर विजिट कर सकते हैं. विश्वविद्यालय का एड्रेस जानने के लिए इस गूगल मैप ttps://maps.app.goo.gl/UZrU1HfyNR92pwkA6का सहारा भी ले सकते है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |FIRST PUBLISHED : June 17, 2022, 09:26 IST



Source link