MEERUT: अगर करना चाहते हैं स्वरोजगार तो ग्राम उद्योग विभाग बनेगा मददगार, जानें प्रक्रिया

admin

MEERUT: अगर करना चाहते हैं स्वरोजगार तो ग्राम उद्योग विभाग बनेगा मददगार, जानें प्रक्रिया



विशाल भटनागर/मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ जिला ग्राम उद्योग से जुड़कर युवाओं के पास स्वरोजगार करने का मौका है. जिला ग्राम उद्योग परिक्षेत्रीय अधिकारी एसएल अग्रवाल ने News18local से खास बातचीत करते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत ऐसे युवाओं से आवेदन मांगे जाते हैं. जिन्हें 1 लाख से लेकर 10 लाख तक का ऋण उपलब्ध कराकर स्वरोजगार के लिए सहायता प्रदान की जाती है. ऐसे में जो भी युवा स्वरोजगार करना चाहते हैं. वह सभी चाहे ग्रामीण क्षेत्र के हो या शहरी क्षेत्र के ग्राम उद्योग विभाग में संपर्क कर सकते हैं.जिसके बाद उनकी योजना के अनुसार स्वरोजगार करने में मदद की जाएगी.
जानिए कितना मिलता है अनुदान?जिला ग्रामोद्योग अधिकारी के अनुसार जो भी युवा पात्र होंगे. अगर उनको किसी भी प्रकार से स्वरोजगार शुरू करने के लिए ऋण लेने में दिक्कत होगी. तो उसका निवारण भी विभाग द्वारा कराया जाएगा. ताकि जल्द से जल्द वह अपना रोजगार शुरू कर सकें. इसके साथ ही जानकारी देते हुए बताया कि, जो भी युवा ग्रामोद्योग के माध्यम से अपना स्वरोजगार शुरू करेंगे. ऐसे सभी युवाओं को 25% तक की सब्सिडी भी केंद्र व राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाती है. ऐसे में जो युवा ऋण लेंगे उन्हें 25% तक की छूट मिलेगी. ताकि वह अपने व्यापार को आगे बढ़ा सके.
इन दस्तावेजों की होगी आवश्यकताजो युवा आवेदन करना चाहते हैं, वह सभी https://upkvib.gov.in/ वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के लिए आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, संबंधित व्यापार की जानकारी सहित जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आवश्यक रूप से लगाने होंगे. बता दें कि गत वर्ष भी लगभग 125 ऐसे युवाओं को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत ग्राम उद्योग विभाग द्वारा 10 लाख प्रति व्यक्ति के हिसाब से ऋण उपलब्ध कराया गया है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Meerut news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : October 10, 2022, 12:42 IST



Source link