मेरठ. अगर आप अपने बिजली का बिल ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते हैं तो अब उससे पहले ओटीपी यानी वन टाइम पासवर्ड दर्ज करना होगा. इसके बाद ही आप अपने बिजली का बिल ऑनलाइन डाउनलोड करते हुए इसका प्रिंट निकाल सकते हैं. इतना ही नहीं, ओटीपी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही आएगा. अगर आपका नंबर विद्युत विभाग के पास दर्ज नहीं होगा तो आप ऑनलाइन प्रिंट डाउनलोड नहीं कर सकते.पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के द्वारा बढ़ते फ्रॉड के मामलों को देखते हुए यह प्रक्रिया शुरू की गई है. इसका उद्देश्य उपभोक्ताओं के साथ किसी भी प्रकार से कोई ऑनलाइन फ्रॉड होने से रोकना है. अधीक्षण अभियंता राजेंद्र बहादुर यादव ने न्यूज़ 18 लोकल से बातचीत करते हुए कहा कि ऑनलाइन डुप्लीकेट बिजली का बिल निकाल कर फ्रॉड से संबंधित काफी शिकायतें मिल रही थी. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन रुप से बिजली का बिल डाउनलोड कर जहां उपभोक्ताओं के कनेक्शन कटवाए जा रहे थे. वहीं, उनको फर्जी मैसेज भेज कर जल्द से जल्द बिल जमा कराने के नाम पर ठगी हो रही थी. उपभोक्ताओं की शिकायत मिलने के बाद विभाग के द्वारा यह निर्णय लिया गया है ताकि किसी भी उपभोक्ता के साथ इस तरीके से फ्रॉड न हो.जिस तरीके से अभी आधार कार्ड सहित अन्य ऑनलाइन डॉक्यूमेंट डाउनलोड करते समय वेरिफिकेशन के लिए ओटीपी आता है. जब हम उसमें यह फीड करते हैं तब ही इसका प्रिंट निकाल सकते हैं. इसी तरह से बिजली विभाग के द्वारा भी वेरिफिकेशन किया जाएगा. अगर संबंधित उपभोक्ता बिल निकालते समय ओटीपी दर्ज कर आएगा तभी वो अपने बिजली का बिल देख सकता है. उसका भुगतान कर सकता है. अन्यथा वो ऑनलाइन रूप से बिजली का बिल डाउनलोड नहीं कर पाएगा, और उसे बिजली विभाग जाना होगा.जल्द से जल्द दर्ज कराएं अपना नंबरराजेंद्र बहादुर यादव ने बताया कि जो भी उपभोक्ता अभी तक अपने बिजली के बिल में अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज नहीं करा पाए हैं वो सभी जल्द से जल्द संबंधित विद्युत केंद्र उपकेंद्र पर जाकर अपने बिजली के बिल के लिए मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी, व्हाट्सएप नंबर सहित अन्य प्रक्रियाओं को पूरा कर सकते हैं, जिससे कि भविष्य में सुचारू रूप से बिजली भी प्राप्त करते रहें. साथ ही वो किसी भी प्रकार से ऑनलाइन ठगी का शिकार न हो सकें.बता दें कि, बिजली विभाग की इस मुहिम की उपभोक्ता प्रशंसा कर रहे हैं. क्योंकि ऑनलाइन फ्रॉड की घटनाएं काफी सामने आ रही है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : December 16, 2022, 16:29 IST
Source link