Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में ‘मिरेकल गर्ल’ साबित हो रही निशानेबाज मनु भाकर ने मेडल की हैट्रिक की ओर कदम बढ़ाते हुए 25 मीटर पिस्टल के फाइनल में प्रवेश कर लिया, जबकि बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन भी मेडल से एक जीत ही दूर है. अब तक दो ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी मनु भाकर ने इसकी शुरुआत की और क्वालीफिकेशन में दूसरे स्थान पर रहकर एक और फाइनल में पहुंची. लक्ष्य सेन ने एक गेम से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए भारत के लिए बैडमिंटन में उम्मीदें कायम रखीं.
1. बैडमिंटन में मेडल पर ‘लक्ष्य’
लक्ष्य सेन ने एक गेम हारने के बाद शानदार वापसी करते हुए चीनी ताइपै के चोउ तियेन चेन को रोमांचक मुकाबले में हराकर पेरिस ओलंपिक पुरूष एकल बैडमिंटन स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. वह ओलंपिक में पुरूष एकल अंतिम चार में पहुंचने वाले पहले भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी बने. अलमोड़ा के 22 साल के वर्ल्ड चैम्पियनशिप 2021 कांस्य पदक विजेता लक्ष्य ने 75 मिनट तक चले कड़े क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 2022 वर्ल्ड चैम्पियनशिप ब्रॉन्ज मेडल विजेता चेन को 19-21, 21-15, 21-12 से हराया. पीवी सिंधु और सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी के हारने के बाद अब पेरिस ओलंपिक में बैडमिंटन में सारी उम्मीदें लक्ष्य पर टिकी हैं. भारत के लिए ओलंपिक में महिला एकल बैडमिंटन में साइना नेहवाल (2012) ब्रॉन्ज, सिल्वर (2016) और ब्रॉन्ज (2020) जीत चुकी हैं. लक्ष्य का सामना अब ओलंपिक चैम्पियन डेनमार्क के विक्टर एक्सेलेसन से होगा. भारत के लिए ओलंपिक बैडमिंटन पुरूष एकल स्पर्धा में पारूपल्ली कश्यप 2012 लंदन ओलंपिक में और किदाम्बी श्रीकांत 2016 रियो ओलंपिक में क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे थे.
2. ऐतिहासिक हैट्रिक के करीब ‘मिरेकल गर्ल’ मनु भाकर
मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक गेम्स में भारत के लिए अभूतपूर्व तीसरे पदक की ओर कदम बढ़ाते हुए शुक्रवार को निशानेबाजी की 25 मीटर महिला पिस्टल स्पर्धा के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया, लेकिन ईशा सिंह प्रतियोगिता से बाहर हो गईं. अनंतजीत सिंह नरूका पुरुष स्कीट क्वालीफिकेशन के पहले दिन खराब शुरुआत के बाद 30 निशानेबाजों के बीच 26वें स्थान पर हैं. मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक गेम्स में व्यक्तिगत 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद सरबजोत सिंह के साथ मिलकर मिश्रित टीम वर्ग में भी ब्रॉन्ज मेडल जीता. वह एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनीं.
मनु भाकर ने प्रिसिजन में 294 और रेपिड में 296 अंक के साथ कुल 590 अंक जुटाकर क्वालीफिकेशन में दूसरा स्थान हासिल करते हुए फाइनल में प्रवेश किया. मनु भाकर ने प्रिसिजन दौर में 10-10 निशानों की तीन सीरीज में क्रमश: 97, 98 और 99 अंक जुटाए. रेपिड दौर में उन्होंने तीन सीरीज में 100, 98 और 98 अंक हासिल किए. ईशा प्रिसिजन में 291 और रेपिड में 290 अंक के साथ कुल 581 अंक जुटाकर 18वें स्थान पर रहीं और आठ निशानेबाजों के फाइनल में जगह नहीं बना सकीं. उन्होंने प्रिसिजन की पहली दो सीरीज में 95 और 96 अंक जुटाने के बाद 100 अंक के साथ जोरदार वापसी की लेकिन रेपिड दौर में 97, 96 और 97 अंक ही जुटा सकीं. इस स्पर्धा का फाइनल आज यानी शनिवार 3 अगस्त को खेला जाएगा.