मेडिकल कॉलेज लखीमपुर में डेंटल इंप्लांट सर्जरी शुरू, मरीजों को राहत.

admin

मेडिकल कॉलेज लखीमपुर में डेंटल इंप्लांट सर्जरी शुरू, मरीजों को राहत.

Last Updated:February 28, 2025, 21:30 ISTमेडिकल कॉलेज लखीमपुर खीरी में डेंटल इंप्लांट सर्जरी शुरू हो गई है. सीनियर रेजिडेंट डॉ इंद्रेश राजावत ने 25 वर्षीय सृष्टि जायसवाल की सफल सर्जरी की. अब मरीजों को लखनऊ जाने की जरूरत नहीं.डेंटल इंप्लांट की सर्जरी हुई शुरू हाइलाइट्समेडिकल कॉलेज लखीमपुर में डेंटल इंप्लांट सर्जरी शुरू हुई.अब मरीजों को लखनऊ जाने की जरूरत नहीं.25 वर्षीय सृष्टि जायसवाल की सफल सर्जरी हुई.लखीमपुर खीरी : लोगों को दांतों के इलाज के लिए लखनऊ नहीं जाना पड़ेगा। मेडिकल कॉलेज लखीमपुर खीरी में अब डेंटल इम्प्लांट की सुविधा शुरू हो गई है। मेडिकल कॉलेज में पहले से ही त्वचा, हड्डी, नाक, कान, गला, प्लास्टिक सर्जरी और घुटना प्रत्यारोपण जैसी कई सुविधाएं दी जा रही हैं। इसी कड़ी में अब डेंटल इम्प्लांट की शुरुआत हुई है। हाल ही में 25 साल की सृष्टि जायसवाल का सफल डेंटल इम्प्लांट किया गया। सीनियर रेजिडेंट डॉ इंद्रेश राजावत ने यह सर्जरी की। अब सृष्टि बिना किसी परेशानी के खा-पी सकेगी।

मेडिकल कॉलेज में लगातार सुविधाएं शुरू हो रहीसीएमएस डॉ आरके कोली ने बताया कि प्रधानाचार्य डॉ वाणी गुप्ता के नेतृत्व में मेडिकल कॉलेज में लगातार नई सुविधाएं शुरू हो रही हैं। इसी कड़ी में सीनियर रेजिडेंट डॉ इंद्रेश राजावत ने यह सफल डेंटल इम्प्लांट किया है। डॉक्टर राजावत ने बताया कि यह प्रक्रिया लोकल एनेस्थीसिया देकर की जाती है। इसमें टाइटेनियम धातु से बने स्क्रू को जबड़े की हड्डी में डाला जाता है जो दांत की जड़ की तरह काम करता है। यह इम्प्लांट बिलकुल असली दांत की तरह दिखता और महसूस होता है। क्योंकि यह कृत्रिम होता है इसलिए इसमें सड़न का खतरा नहीं होता। यह खाने-पीने में मदद करता है और आसपास के दांतों को भी सुरक्षित रखता है। यह एक लंबे समय तक चलने वाला इलाज है।

लखीमपुर खीरी में पहली सर्जरीसृष्टि की शादी नहीं हुई थी और इससे पहले भी उसका इलाज चल रहा था लेकिन उसे आराम नहीं मिल रहा था। इस सर्जरी के बाद उसके जीवन में बहुत सुधार आया है। मेडिकल कॉलेज लखीमपुर खीरी में यह पहली सर्जरी है। अब खीरी और आसपास के लोगों को दांतों की समस्या के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।
Location :Lakhimpur,Kheri,Uttar PradeshFirst Published :February 28, 2025, 21:30 ISThomeuttar-pradeshअब मेडिकल कॉलेज लखीमपुर में डेंटल इंप्लांट की सर्जरी हुई शुरू, नहीं जाना पड़ेग

Source link