मेडिकल कॉलेज के दीक्षांत समारोह में डॉक्टर बिटिया ने लगाई मेडल्स की झड़ी, जीते छह गोल्ड

admin

मेडिकल कॉलेज के दीक्षांत समारोह में डॉक्टर बिटिया ने लगाई मेडल्स की झड़ी, जीते छह गोल्ड



हाइलाइट्सडॉक्टर विदूषी अग्रवाल को 06 गोल्ड मेडल सहित 13 प्रमाण पत्र प्रदान किये गये.डॉक्टर विदूषी अग्रवाल ने कहा कि वो मां को रोल मॉडल मानती हैं.दीक्षान्त समारोह में एमबीबीएस एवं स्नातकोत्तर परीक्षा में एम.डी./एम.एस./डिप्लोमा परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को प्रस्तुत किया गया,मेरठ. यूपी के मेरठ स्थित लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज का दीक्षांत समारोह शनिवार को संपन्न हुआ. इस दीक्षांत समारोह में एक डॉक्टर बेटी को छह गोल्ड मेडल और तेरह प्रमाण पत्र मिले हैं. छह गोल्ड मेडल और तेरह प्रमाण पत्र पाकर डॉक्टर विदूषी अग्रवाल की खु़शी का ठिकाना नहीं रहा. न्यूज़ 18 से खास बातचीत में डॉक्टर विदूषी अग्रवाल ने कहा कि वो मां को रोल मॉडल मानती हैं. डॉक्टर विदूषी अग्रवाल ने ख़ुशी में गीत गुनगुनाते हुए कहा कि आशाएं खिले दिल की उम्मीदें हसें दिल की…अब मुश्किल नहीं कुछ भी नहीं कुछ भी.

डॉक्टर बनी एक दूसरी बिटिया वान्या मिश्रा ने कहा कि उन्होंने आज अपनी मां के सपने को पूरा किया. लखनऊ की रहने वाली शशि मिश्रा की बेटी वान्या मिश्रा आज जब डॉक्टर की डिग्री ले रही थीं तो मां को लग रहा था कि जैसे उनके सपनों को पंख लग रहे हों. अपने ज़माने में जिला टॉपर रहीं मां शशि मिश्रा ने बताया कि उनके दो बच्चे हैं. बेटे ने आईआईटी से बीटेक किया है और अब वो बैंगलुरु में जॉब कर रहा है तो बेटी आज डॉक्टर बन गई है. मां ने बताया कि बेटी ने अपनी स्कूलिंग के दौरान लखनऊ में इतना नाम रोशन किया था कि उन्हें मदर क्वीन के खिताब से नवाज़ा गया था.

उनकी वजन के बराबर फलों से उन्हें तौला गया था. वो कहती हैं कि बेटी है तो कल है बेटी है तो आज है.दीक्षान्त समारोह में एमबीबीएस (121 छात्रों) एवं स्नातकोत्तर परीक्षा में एम.डी./एम.एस./डिप्लोमा (कुल 42 छात्रों) परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को प्रस्तुत किया गया, जिन्हें कुलपति ने डिग्रियां प्रदान कीं. इस वर्ष छात्रों को 36 गोल्ड मेडल-36, डिसटिन्कशन-26, सर्टिफिकेट आफ मेरिट-24 एवं 128 आनर्स सर्टिफिकेट प्रदान किए गए. फाइनल एमबीबीएस प्रोफेशनल पार्ट-2 में डॉक्टर विदूषी अग्रवाल को 06 गोल्ड मेडल सहित 13 प्रमाण पत्र प्रदान किये गये.

आपके शहर से (मेरठ)

उत्तर प्रदेश

NEP: सीसीएसयू का अनोखा परीक्षा परिणाम, स्टूडेंट प्रैक्टिकल में पास, मुख्य परीक्षा में फेल

Basant Panchami 2023: युवाओं में छाया सिंगर सिद्धू मूसेवाला का क्रेज, बसंत पंचमी पर बढ़ी पंतग की डिमांड

Meerut News: देश-विदेश के सैलानियों को लुभा रहा मेरठ संग्रहालय, जानें खासियत

Meerut News: लहंगों का किफायती मार्केट, जहां दिल्ली से भी सस्ती कीमत पर मिलेंगे सूरत के खूबसूरत लहंगे

Sports News: बेटी की तरक्की के लिए पिता ने छोड़ी नौकरी, शूटिंग में आज दोनों दिखा रहे दमखम

अब गरीबी की वजह से अधूरा नहीं रहेगा IAS-PCS बनने के सपना, जानिए योगी सरकार का प्लान

बबिता मर्डर केस: बीच सड़क महिला की चाकू से गोदकर हत्या, 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली

CCSU Meerut: प्राइवेट वर्ग के विद्यार्थी अब ऑनलाइन जमा कर पाएंगे शुल्क, जानें प्रक्रिया

मेरठ के मनसा देवी मंदिर का 5 हजार साल पुराना इतिहास, मठ के आकार में है बना

OMG: एक साल में इस दारोगा ने काटा था 4698 लोगों का चालान, रिपब्लिक डे पर मिल रहा सम्मान

उत्तर प्रदेश

वह अपने बैच में परीक्षा में प्रथम स्थान पर रहीं. डाक्टर वर्णिक गोयल 5 प्रमाण पत्र के साथ द्वितीय स्थान पर रहे. डाक्टर विदूषी अग्रवाल को त्रिलोक जैन मेमोरियल गोल्ड मेडल, (एमबीबीएस के सभी विषयों में सबसे अधिक अंक लाने के लिए) और एसके गोयल मेमोरियल गोल्ड मेडल प्रदान किया गया. फाइनल एमबीबीएस प्रोफेशनल पार्ट-1 में कानन त्यागी को 2 गोल्ड मेडल दिव्या सरीन को 3 गोल्ड मेडल एवं 5 प्रमाण पत्र लेकर प्रथम स्थान पर रहीं. जबकि त्रिवेणी यादव द्वितीय स्थान पर रहीं..
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Gold Medal, Meerut newsFIRST PUBLISHED : January 28, 2023, 19:21 IST



Source link