रिपोर्ट: धीरेन्द्र शुक्लाचित्रकूट: बुंदेलखंड के चित्रकूट को नीति आयोग की रिपोर्ट में पिछड़ा दिखाया गया है. लेकिन इसकी खासियत आज हम आपको दिखाते हैं. चित्रकूट के जिला अस्पताल में लोगों के लिए 3540 जांचे मुक्त में सरकार द्वारा कराई जा रही हैं. सबसे बड़ी बात यह है की चित्रकूट सबसे पिछड़ा क्षेत्र माना जाता है, क्योंकि यहां गरीब तबके के ज्यादा लोग निवास करते है. ऐसे में उन लोगों के लिए सरकार ने मुफ्त में जांचे जिला अस्पताल में आदेश कर रखा है, हालांकि चित्रकूट में बहुत से लोगों को जानकारी जांच के विषय में नही रहती हैं। इसके लिए न्यूज़ 18 ने स्पेशल रिपोर्ट तैयार किया है।
चित्रकूट के जिला अस्पताल में जो जांचे फ्री में होती है उन जांचे की कीमत की पड़ताल न्यूज़ 18 ने किया तो कई बड़े चौकाने वाले खुलासे हुए है. प्राइवेट स्थानों में जांच 1 हजार रूपये से लेकर 4 हजार रूपये तक जांचे मरीजों की होती हैं. वही चित्रकूट के जिला अस्पताल में 3540 जांचे बिलकुल मुफ्त में होती है. ऐसे में लोगों को जिला अस्पताल का लाभ लेना चाहिए और जांच के विषय में पूरी जानकारी रखना चाहिए.
चित्रकूट के जिला अस्पताल मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुधीर कुमार के मुताबिकचित्रकूट के जिला अस्पताल में लोगों के लिए मुफ्त में जाचे उपलब्ध कराई जाती हैं. जिनमें हिमोग्लोबिन, सिटी, बीटी टीएलसी, डीएलसी, ईएसआर, आरबीएस, स्टूल टेस्ट, पेशाब की जांच सामान्य, सिरम बिलुरुबिन, पेशाब की जांच प्रेगनेंसी, एच बी एस एस जी, वी डी आरएल,ब्लड ग्रुप, ब्लड ग्रुप फॉर एमपी, एलएफटी, ऐसे में कुल मिलाकर के चित्रकूट के जिला अस्पताल में 3540 जांचें फ्री में लोगों के लिए उपलब्ध कराई जाती हैं. लोगों को इसका लाभ लेना चाहिए और अपने आसपास लोगों को भी साझा करना चाहिए. ऐसे भी उन लोगों की जरूरतें पूरी होगी जिन लोगों के पास पैसे नहीं होते जांच को लेकर उन लोगों के लिए वरदान साबित होगा चित्रकूट का जिला अस्पताल.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Chitrakoot News, HospitalFIRST PUBLISHED : March 13, 2023, 15:11 IST
Source link