ग्रेटर नोएडा: यूपी के ग्रेटर नोएडा में सेमीकंडक्टर उद्योग के उत्पादन टेस्टिंग और रिचार्ज और उसके विकास से जुड़े तीन दिवसीय आयोजन सेमी कॉम इंडिया 2024 का समापन हो गया है. ग्रेटर नोएडा में कई देशों की बड़ी-बड़ी दिग्गज कंपनियां के आने से न सिर्फ भारत में निवेश को बढ़ावा मिलेगा.
बता दें कि आने वाले आने में भारत सेमीकंडक्टर उद्योग का बड़ा हब भी बनेगा. ऐसे में गुजरात के बाद अब नोएडा और ग्रेटर नोएडा की तरफ सेमीकंडक्टर उद्योग से जुड़ी कंपनियों ने अपना रुख करना शुरू कर दिया है. इसको लेकर बड़ी बैठक भी की गई है.
यह कंपनियां करेंगी भारत में बड़ा निवेशकोरोना काल के दौरान इस कंपनी के 2024 की शुरुआत तक रहने की उम्मीद थी. इस जरूरत को समझते हुए ज्यादातर देशों ने घरेलू सेमीकंडक्टर उत्पादन को मजबूत करने की दिशा में कार्य करना शुरू कर दिया. आत्मनिर्भरता के महत्व को समझते हुए.
भारत भी ग्लोबल सेमीकंडक्टर लीडर को आकर्षित करने और स्थानीय उत्पादन का समर्थन करने के प्रयासों में तेजी ला रहा है. क्योंकि इससे सरकार और रोजगार के साथ लोगों की मानव वृद्धि के संसाधन का बढ़ावा होगा. सरकार के प्रयासों ने पहले ही फल देना शुरू कर दिया हैं. कई प्रमुख सेमीकंडक्टर कंपनियों ने भारत में निवेश करने की घोषणा कर दी है.
पीएम मोदी ने की थी इन परियोजनाओं की घोषणादेश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 मार्च को 1.25 लाख करोड़ रुपए की तीन परियोजनाओं का उद्घाटन किया था, जिसमें से सेमीकंडक्टर वे निर्माण को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया गया था. ऐसे में अमेरिका स्थित माइक्रों टेक्नोलॉजी कंपनी ने गुजरात में 2.75 मिलियन डॉलर की सेमीकंडक्टर उत्पादन इकाई स्थापित करने के लिए गुजरात सरकार के साथ-साथ एमओयू साइन किया था.
जानें कब होगी पहली मेड इन इंडिया चिप की एंट्रीजानकारी के अनुसार ताइवान की पावर चिप सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कॉर्प गुजरात के घोलेरा में सेमीकंडक्टर फैब स्थापित करने के लिए टाटा इलेक्ट्रॉनिक के साथ साझेदारी की गई है.
पहली मेड इन इंडिया चिप दिसंबर 2024 तक बाजार में आने की उम्मीद जताई जा रही है, जिसमें माइक्रोन प्लांट इस दिशा में मिल का पत्थर साबित हो सकता हैं. अब इसके लिए तैयारियां तेज कर दी गई हैं. साथ ही हर तरीके के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं.
Tags: Greater noida news, IT industry, Local18FIRST PUBLISHED : September 16, 2024, 10:26 IST