Meat Shop Closed on Shivaratri Muzuffarnagar for three days on mahashivaratri eve

admin

Meat Shop Closed on Shivaratri Muzuffarnagar for three days on mahashivaratri eve



मुज़फ्फरनगर. 18 फरवरी को महाशिवरात्रि के पर्व को देखते हुए शासन के आदेश पर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में जिला प्रशासन द्वारा 3 दिन के लिए कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाली सभी मीट की दुकानों को बंद करा दिया गया है. साथ ही जिला प्रशासन द्वारा ये चेतावनी भी दी गई है कि आदेश का उल्लंघन करने वाले मीट व्यापारियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई भी की जाएगी.

दरअसल, 18 फरवरी को महाशिवरात्रि का पर्व है. इसके चलते हरिद्वार से गंगाजल लेकर बड़ी संख्या में शिव भक्त मुजफ्फरनगर से होते हुए अपने-अपने गंतव्य की ओर जाते हैं. बुधवार को जिला प्रशासन ने शासन के निर्देश पर 3 दिन के लिए कावड़ मार्ग पर पड़ने वाली सभी मीट की दुकानों को पूर्णता बंद करवा दिया है. इन 3 दिन के दौरान अगर कोई भी मीट व्यापारी आदेशों का उल्लंघन करता हुआ पाया गया तो उसके लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई के साथ-साथ अन्य विधिक कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी.

एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश के क्रम में शिवजी का पर्व है. महाशिवरात्रि के पर्व पर मांसरहित दिवस घोषित करने के निर्देश थे. समस्त नगर पालिका ईओ ,एसडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट और जो फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट को डायरेक्शन जारी किया गया है. महाशिवरात्रि के पर्व पर मुजफ्फरनगर से काफी कांवड़िया गुजरते हैं. सारी मीट की दुकानें बंद रखी जाएंगी. 18  फरवरी को महाशिवरात्रि है, तब तक निर्देश लागू रहेंगे. उल्लंघन करने पर जो भी विधिक कार्रवाई है. फूड सेफ्टी  के माध्यम से लाइसेंस भी निरस्त किए जाएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Maha Shivaratri, Meat Ban, UP newsFIRST PUBLISHED : February 15, 2023, 23:09 IST



Source link