कानपुर. कानपुर के जाजमऊ थाना क्षेत्र में चार साल से बंद पड़े मदरसे में 10 वर्षीय बच्चे का रहस्यमयी ढंग से कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया. जाजमऊ पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की. शव का विशेषज्ञ डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम के बाद डीएनए जांच के लिए नमूने भी भेजे गए ताकि बच्चे की सही पहचान हो सके. हालांकि इसी इलाके के छबीले पुरवा में रहने वाले एक परिवार ने अगस्त 2023 में 10 वर्षीय बच्चे अयान के लापता होने की सूचना पुलिस को दी थी. आशंका जताई जा रही है कि यह शव शायद अयान का ही है. 2020 से यह मदरसा बंद था लेकिन यहां लगे ब्लैक बोर्ड में 20/05/2023 लिखा पाया गया है. इससे तमाम तरह के सवाल खड़े हो गए हैं. यह हत्या है या स्वाभाविक मौत, रहस्य जानने के लिए पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.
जानकारी के अनुसार, बेकनगंज निवासी शब्बीर अहमद का जाजमऊ के पोखरपुर फॉर्म वाली गली में 100 गज का दो मंजिला मकान है. अहमद का दामाद नई सड़क निवासी परवेज अख्तर 10 वर्षों से दरिया उलूम मदरसा संचालित कर रहा था. उस समय मदरसे में 70 से ज्यादा बच्चे पढ़ते थे. 2020 में करोना के दौरान यह मदरसा बंद हो गया. तब से मदरसा बंद था.
लड़की के साथ होटल पहुंचा युवक, दिनभर घुसे रहे रूम में, फिर जो हुआ, दौड़े-दौड़े आए परिजन
डीसीपी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया, ‘आज यह सूचना प्राप्त हुई है कि एक मदरसा जो पिछले चार साल से बंद था, उसमें नरकंकाल मिला है. डीएनए की सैंपलिंग भी कराएंगे. स्थानीय अधिकारियों से भी बात हुई है. क्या यह मदरसा रजिस्टर्ड था या नहीं, इसकी भी जांच की जाएगी. नरकंकाल काफी पुराना है, इसलिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कोई चीज स्पष्ट की जा सकेगी.’
जयमाला के बाद दुल्हन के पास दौड़कर पहुंचा भाई, बोला- ‘दीदी! जीजा अंधेरे में कार के अंदर…’ फिर नहीं हुई शादी
मदरसे के ब्लैकबोर्ड पर लिखी तारीख से जुड़े सवाल के संबंध में डीसीपी ने कहा, ‘सभी चीजों की फोटोग्राफी की जा चुकी है. सभी पहलुओं को जांच में शामिल किया जा रहा है. सभी चीजों के मद्देनजर जांच की जा रही है. जो भी तथ्य आएंगे, उनसे अवगत कराया जाएगा.’
Tags: Kanpur news, Kanpur Police, Shocking news, UP newsFIRST PUBLISHED : November 28, 2024, 22:28 IST