मदर्स डे के एक दिन बाद मां ने 2 माह के बेटे वीरू की कर दी हत्या

admin

मदर्स डे के एक दिन बाद मां ने 2 माह के बेटे वीरू की कर दी हत्या



फर्रुखाबाद. उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां पर एक मां ने बेटे की हत्या कर दी. हालांकि, मां ने बताया कि बेटा गिर गया. महिला की मानसिक स्थिति भी सही ना होने की बात सामने आई है. महिला बच्चे को दवा लेने के लिए गई थी. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार, कंपिल क्षेत्र के गांव सिवारा मुकुट गांव में ओमपाल सिंह के दो माह के बेटे वीरू की घर के अंदर संदिग्ध हालात में मौत हो गई. उसके पेट और गर्दन पर खुरचने के निशान थे और उसके मुंह से खून आ रहा था. शाम को बड़े बेटे रेयांश को दवा दिलाकर घर लौटे ओमपाल को घटना की जानकारी हुई. मृतक बच्चे की मां ने पहले विनीता ने कहा कि वीरू गिर गया था, इससे उसकी मौत हो गई.

ओमपाल ने जब सख्ती की तो विनीता ने बताया कि उसने ही वीरू को मार डाला. घटना के पीछे बच्चे की मां का दिमागी संतुलन ठीक ना होने के बाद भी सामने आ रही है, लेकिन दो मां के दूध मुहे बच्चे की हत्या के बाद मां को लेकर इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना के बाद बच्चे के पिता ने पूरी जानकारी पुलिस को दी. बच्चे के पिता ने बताया कि बच्चे की हत्या उसकी पत्नी ने की है, लेकिन सबसे अहम सवाल पिता ने खड़ा किया कि अंधविश्वास को लेकर पत्नी ने उसके दूध मुहे बच्चे की हत्या कर दी.

पुलिस ने मौके पर की जांच

मौके पर पहुंचे सीओ कायमगंज सोहराव आलम ने बताया कि 2 माह के बच्चे को उसकी मां द्वारा मारे जाने की सूचना प्राप्त हुई, जिसके बाद मौके पर स्थानीय पुलिस  के साथ मौके का जब परीक्षण किया गया तो पता चला कि महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. इसी वजह से महिला ने अपने बच्चे की हत्या कर दी. बच्चे के शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गई है. महिला के पति ओमपाल ने जब सख्ती से उससे पूछताछ की तो मृतक बच्चे की मां विनीता ने बताया कि उसने ही वीरू को मार डाला है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Mothers Day Special, UP policeFIRST PUBLISHED : May 16, 2023, 07:06 IST



Source link