Last Updated:April 04, 2025, 06:13 ISTAmethi Beekeeping: यूपी के अमेठी में किसान सब्जियों के साथ ही मधुमक्खी पालन कर रहे हैं. बीते 10 सालों से मधुमक्खी पालक करने वाले किसान अनिरुद्ध यादव ने बताया कि इससे वह घर बैठे लाखों रुपए कमा रहे हैं. इसके साथ …और पढ़ेंX
मधुमक्खी पालन करने वाले किसानहाइलाइट्सअमेठी के किसान मधुमक्खी पालन से लाखों कमा रहे हैं.अनिरुद्ध यादव 10 साल से मधुमक्खी पालन कर रहे हैं.एक सीजन में 2-2.5 लाख रुपए का मुनाफा हो रहा है.अमेठी: वैसे तो खेती किसानी में किसानों को अच्छा फायदा होता है. खेती के अलावा कुछ व्यवसाय ऐसे भी हैं, जिन्हें शुरू कर किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. ऐसा ही एक व्यवसाय मधुमक्खी पालन है. जी हां! मधुमक्खी पालन से किसान तगड़ी कमाई कर सकते हैं. ऐसे में यूपी के अमेठी जनपद के किसान मधुमक्खी पालन से घर बैठे लाखों रुपए कमा रहे हैं. इसके साथ ही जिले में अपनी अलग पहचान भी बना रहे हैं. वहीं, मधुमक्खी पालन करने वाले किसानों को सरकार की तरफ से अनुदान भी दिया जा रहा है. ऐसे में किसान मधुमक्खी पालन कर तगड़ी कमाई सकते हैं.
10 साल से कर रहे मधुमक्खी पालन
अमेठी में जामो ब्लाक के गोगमऊ गांव के किसान अनिरुद्ध यादव दूर-दूर तक फेमस हैं. वह बीते 10 सालों से मधुमक्खी पालन कर रहे हैं. उन्हें राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत मधुमक्खी पालन के लिए अनुदान के साथ-साथ प्रशिक्षण भी दिया गया है, जिससे वह एक सफल व्यवसाय में कामयाब हुए हैं. साथ ही घर बैठे तगड़ी कमाई कर रहे हैं .
एक बॉक्स पर आती है 500 की लागतबता दें कि मधुमक्खी पालन के लिए मोम सेट बॉक्स के साथ कई सामग्रियों को मिलाकर कुल ₹500 की लागत मधुमक्खी पालन के दौरान आती है. मधुमक्खी पालन के दौरान कई सावधानियां भी बरतनी पड़ती है, जिससे किसानों को नुकसान ना हो और उन्हें फायदा हो.किसान अनिरुद्ध यादव ने लोकल 18 से बताया कि शुरू में उन्हें मधुमक्खी पालन से काफी नुकसान हुआ. वहीं, धीरे-धीरे उन्हें इस कार्य का अनुभव हो गया और आज इस काम से एक सीजन में वह 2 लाख से ढाई लाख रुपए का मुनाफा कमा लेते हैं. इसके साथ ही उन्हें सरकार की तरफ से अनुदान भी मिला है. उनके पास सबसे अधिक बॉक्स हैं. जहां सीजन में सभी बाक्स भर जाते हैं.
किसान ने बताया कि वह अन्य किसानों को भी मधुमक्खी पालन का तरीका सीखाकर उनसे भी मधुमक्खी पालन करवा रहे हैं. आज वह किसान भी सफल हैं. उन्होंने बताया कि उनके द्वारा तैयार शहद हनी कंपनी के द्वारा खरीदा जाता है. ऐसे में दूर-दूर तक उनका शहद जाता है. उन्होंने कहा कि मधुमक्खी पालन से उन्हें फायदा हो रहा है. घर बैठे वह अपने परिवार का पालन-पोषण भी कर रहे हैं.
Location :Amethi,Sultanpur,Uttar PradeshFirst Published :April 04, 2025, 06:13 ISThomeagricultureमधुमक्खी पालन का ये तरीका किसानों को बना देगा धनवान, सालाना होगी बंपर कमाई