मध्‍य प्रदेश जाने वालों का सफर होगा राहतभरा, फुल स्‍पीड से दौड़ेगी ट्रेन, जहां-तहां खड़ी भी नहीं होगी Indian Railways Jhansi Division equipped Automatic Block Signaling System will improve trains operation

admin

मध्‍य प्रदेश जाने वालों का सफर होगा राहतभरा, फुल स्‍पीड से दौड़ेगी ट्रेन, जहां-तहां खड़ी भी नहीं होगी Indian Railways Jhansi Division equipped Automatic Block Signaling System will improve trains operation

Last Updated:March 13, 2025, 11:23 IST
Indian Railways Jhansi Division News- रेल मंत्रालय के अनुसार झांसी डिवीजन ने आधुनिकीकरण की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. इससे मध्‍य प्रदेश की ओर जाने और आने वाले ट्रेन यात्रियों का आवागमन आसान हो जाएग…और पढ़ेंझांसी डिवीजन में बड़ी उपब्धि हासिल की है.नई दिल्‍ली. राजधानी दिल्‍ली से मध्‍य प्रदेश जाने या वहां से आने वालों के लिए अच्‍छी खबर है. इन लोगों का सफर राहत भरा होने जा रहा है. अब ट्रेनों आगरा के बाद भी फुल स्‍पीड से दौड़ेंगी और जहां तहां खड़ी भी नहीं होंगी. यानी सफर के दौरान समय भी बर्बाद नहीं होगा. इतना ही नहीं जरूरत के अनुसार इस सेक्‍शन में ट्रेनों की संख्‍या बढ़ाई जा सकती है.

रेल मंत्रालय के अनुसार झांसी डिवीजन ने आधुनिकीकरण की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. सेक्‍शन के सोनागिर-कोटरा-डबरा रेलखंड में ऑटोमैटिक ब्लॉक सिग्नलिंग प्रणाली से लैस हो चुका है और कमीशनिंग का काम भी पूरा हो चुका है. यानी अब इस सेक्‍शन में ट्रेनें फुल स्‍पीड से दौड़ सकेंगी.

120 किमी. सेक्‍शन का काम पूरा

बसई-आंतरी स्टेशन के मध्य लगभग 120 किलोमीटर रेलखंड पर अत्याधुनिक ऑटोमैटिक ब्लॉक सिग्नलिंग प्रणाली लैस हो गयी है. इससे ट्रेन ऑपरेशन की क्षमता और सुरक्षा दोनों बेहतर होंगी. इसी के साथ दो क्रासिंग संख्या 388 तथा 399 को भी ऑटोमेटिक सिग्नलिंग के साथ इंटरलॉक्ड किया गया है. इस तकनीक से लैस होने के बाद क्र‍ासिंग अधिकतम सेफ्टी के मानकों के अनुसार हो गयी है. यह तकनीक कचव सुरक्षा प्रणाली को लगाने में भी सहयोग करेगी.

दिल्‍ली से आगरा तक दौड़ती हैं तेज ट्रेनें

अभी तक दिल्‍ली से आगरा तक का सेक्‍शन देश में ट्रेनों के फुल स्‍पीड दौड़ाने की अनुसार है. लेकिन अब इस सेक्‍शन में ट्रेनें तेज स्‍पीड से दौड़ सकेंगी. इस तरह दिल्‍ली से मध्‍य प्रदेश की ओर जाने वाले लोगों का सफर राहतभरा होने जा रहा है.

ऑटोमैटिक सिग्‍नलिंग के ये होंगे फायदे

आटोमैटिक सिग्नलिंग ट्रेनों को चलाने में सुरक्षा और बेहतर होगी, साथ ही संरक्षा मजबूत होगी. ट्रेनों की स्‍पीड़ बढ़ सकेगी. जिससे आक्‍यूपेंसी रेट में सुधार होगा. इसके साथ ही एक दिशा में एक साथ कई ट्रेनें चलाई जा सकती हैं. अभी तक सेक्‍शन से एक ट्रेन निकलने के बाद ही दूसरी ट्रेन चलाई जाती है. इस वजह से ट्रेन को रोकना पड़ता था. लेकिन अब ट्रेनों को रोकने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
Location :Bhopal,Madhya PradeshFirst Published :March 13, 2025, 11:23 ISThomeuttar-pradeshमध्‍य प्रदेश जाने वालों का सफर होगा राहतभरा, फुल स्‍पीड से दौड़ेगी ट्रेन

Source link