03 उन्होंने बताया कि मत्स्य पालन एक अच्छा रोजगार है, लेकिन समय के साथ बदलाव करना भी अति आवश्यक है. अपने तालाब में फिलहाल सीलन की जगह रेहू, ग्लास कार्फ़, सिल्वर, मिर्गन ,कातल जैसे आईएमसी मछलियों का पालन कर रहे हैं. बाजारों में मछलियों की डिमांड सर्दियों में अधिक रहती है. जिससे ₹100 से लेकर ₹300 प्रति किलो के हिसाब से बाजारों में बिक्री होती है.