आदित्य कृष्ण अमेठी : खेती किसानी के साथ मछली पालन को भी सरकार बढ़ावा दे रही है. मछली पालन करने के लिए तमाम ऐसी कल्याणकारी योजनायें हैं, जिनका लाभ उठाकर किसान लाभान्वित हो सकते हैं . इन योजनाओं में आवेदन करने के लिए किसानों को जरूरी कागजात के साथ आवेदन करना होगा. खास बात यह है कि सभी योजनाओं मे अनुदान भी सरकार की तरफ से किसानों को दिया जा रहा है.
इन योजनाओं में करें आवेदन
निषाद राज बोट सब्सिडी योजना– सरकार की तरफ से मछली पालन के लिए चलाई जा रही योजनाओं में से पहली योजना निषादराज बोट सब्सिडी योजना है. इस योजना में मछली पालन करने वाले किसान को नाव जाल और लाइफ जैकेट दिया जाता है. जिससे किसानों को मछली पालन करने में आसानी हो सके और उन्हें फायदा हो सके.
सामूहिक मत्स्य पालन योजना -इस योजना के अंतर्गत कोई भी महिला पुरुष समुदाय के साथ मिलकर मछली पालन कर सकता है. इसके लिए उसे 40% अनुदान और उपकरण दिए जाते हैं. इस योजना में आवेदन करने के लिए सिर्फ एक शर्त है कि मछली पालन समूह के जरिए ही होगा.
मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना.- इस योजना के अंतर्गत कोई भी किसान अपने निजी और सरकार की तरफ से मिलने वाले तालाब पर मछली पालन कर सकता है. सामान्य वर्ग के किसानों के लिए 40% और अन्य वर्ग के किसानों के लिए 70% तक की सब्सिडी सरकार की तरफ से दी जाती है. इस योजना में आप मछली पालन कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.
ऐसे करें आवेदन इन कागजातों की पड़ेगी जरूरत
किसानों को योजना में आवेदन करने के लिए अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, खतौनी, मोबाइल नंबर के साथ ऑनलाइन विभाग की वेबसाइट https://Fisheries.up.gov.in आवेदन करना होगा. जिसके बाद वह इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.
वरिष्ठ मत्स्य निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि इन योजनाओं के लिए पोर्टल पर आवेदन किया जा सकता है. आवेदन करने के पश्चात किसान को संबंधित योजनाओं का लाभ सत्यापन के बाद दिया जाता है. मेरी अपील है कि जो भी किसान मछली पालन करना चाहते हैं और विभाग की कोई भी योजना का लाभ लेना चाहते हैं वह तत्काल आवेदन कर योजना का लाभ उठाएं.
Tags: Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : November 1, 2024, 11:12 IST