Last Updated:April 11, 2025, 17:42 ISTCBSE और NTA के चेयरमैन रहे इस IAS Officer को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. उनको यह प्रभार UGC के पूर्व अध्यक्ष प्रो. ममीडाला जगदीश कुमार के सेवानिवृत्त होने के बाद दी गई है.UGC Story: इस IAS Officer को दी गई UGC की जिम्मेदारीUGC Story: हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट के वर्तमान सचिव विनीत जोशी को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. विनीत जोशी (Vineet Joshi) 1992 बैच के IAS ऑफिसर हैं. उनकी यह नियुक्ति UGC के पूर्व अध्यक्ष प्रो. ममीडाला जगदीश कुमार के सेवानिवृत्त होने के बाद की गई है. जोशी तब तक इस पद पर बने रहेंगे जब तक कोई स्थाई नियुक्ति नहीं की जाती या सरकार द्वारा नया आदेश जारी नहीं होता है.
IIT, IIFT से कर चुके हैं पढ़ाई1992 बैच के IAS ऑफिसर विनीत जोशी ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट की डिग्री हासिल की हैं. इसके बाद उन्होंने भारतीय विदेश व्यापार संस्थान (IIFT), नई दिल्ली से इंटरनेशनल ट्रेड में MBA की पढ़ाई पूरी की हैं. वह MBA में गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं. जोशी ने इसी संस्थान से क्वालिटी मैनेजमेंट में पीएचडी की उपाधि भी प्राप्त की हैं.
1992 बैच के हैं IAS ऑफिसर2 नवंबर 1968 को उत्तर प्रदेश में जन्मे विनीत जोशी 1992 बैच के मणिपुर कैडर के IAS अधिकारी हैं. उनका प्रशासनिक अनुभव शैक्षिक और नीतिगत दोनों क्षेत्रों में व्यापक रहा है. जुलाई 2023 से दिसंबर 2024 तक वे मणिपुर के मुख्य सचिव पद पर कार्यरत रहे हैं. इसके बाद 16 जनवरी 2024 को उन्हें केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय में हायर एजुकेशन सचिव की जिम्मेदारी दी गई.
NTA, CBSE के रह चुके हैं चेयरमैन शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने में उनका योगदान उल्लेखनीय रहा है. दिसंबर 2019 से नवंबर 2020 तक उन्होंने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के महानिदेशक के रूप में काम किया है. इस दौरान उन्होंने NEET, JEE Main और UGC-NET जैसी प्रमुख परीक्षाओं का सुचारू संचालन सुनिश्चित किया. इसके अलावा, वे केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. फरवरी 2010 से नवंबर 2014 तक उनके नेतृत्व में बोर्ड ने कई इनोवेशन किए, जिनमें सतत और व्यापक मूल्यांकन (CCE) प्रणाली की शुरुआत शामिल है.
ये भी पढ़ें…रेलवे में ड्राइवर बनने का शानदार मौका, निकली है बंपर वैकेंसी, कल से करें आवेदनआंध्र प्रदेश बोर्ड इंटर रिजल्ट bie.ap.gov.in पर कल, ऐसे आसानी से करें चेक
First Published :April 11, 2025, 17:42 ISThomecareerIIT, IIFT से डिग्री, CBSE, NTA के रहे चेयरमैन, अब मिली ये नई जिम्मेदारी