IPL 2025: मुंबई इंडियंस (MI) के धाकड़ बल्लेबाज तिलक वर्मा शुक्रवार को लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के खिलाफ IPL मैच के दौरान रिटायर्ड आउट हो गए. तिलक वर्मा के रिटायर्ड आउट होने के बाद पूरी दुनिया मुंबई इंडियंस (MI) के गेम प्लान की आलोचना कर रही है. मैच के निर्णायक मोड़ पर तिलक वर्मा को रिटायर्ड आउट होना पड़ा. मुंबई इंडियंस की टीम को उस दौरान जीत के लिए 7 गेंदों पर 24 रनों की जरूरत थी. तिलक वर्मा जब रिटायर्ड आउट हुए, तब मुंबई इंडियंस का स्कोर 18.5 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 180 रन था. कप्तान हार्दिक पांड्या भी उस दौरान 11 गेंदों पर 19 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे.
मायूस चेहरे और टूटे दिल के साथ तिलक वर्मा ने छोड़ा मैदान
तिलक वर्मा जब मैदान से बाहर गए, तो मुंबई इंडियंस (MI) को मैच की आखिरी 7 गेंदों पर 24 रन चाहिए थे और उनके 5 विकेट बचे थे. तिलक वर्मा आखिरी ओवर में खेलते तो वह कप्तान हार्दिक पांड्या का साथ पाकर 7 गेंदों पर 24 रन बना सकते थे, लेकिन मुंबई इंडियंस ने बड़ी चूक कर दी और लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) ने 12 रन से जीत दर्ज कर ली. तिलक वर्मा ने 23 गेंदों पर 25 रन बनाए थे. तिलक वर्मा मैदान छोड़ने के दौरान मायूस थे और उनके चेहरे पर निराशा साफ देखी जा सकती थी.
(@mufaddal_vohra) April 4, 2025
(@Rkc1511165) April 5, 2025
इस शख्स ने करवाया था तिलक वर्मा को रिटायर्ड आउट
मुंबई इंडियंस (MI) के हेड कोच महेला जयवर्धने ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि तिलक वर्मा को रिटायर्ड आउट करने का फैसला उनका था. मुंबई इंडियंस के कोच महेला जयवर्धने ने कहा कि तिलक वर्मा को रिटायर्ड आउट करने का फैसला एक रणनीतिक फैसला था, क्योंकि बाएं हाथ का यह बल्लेबाज लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ रन चेज के दौरान रन बनाने में संघर्ष कर रहा था. पत्रकारों से बात करते हुए, मुंबई इंडियंस के हेड कोच महेला जयवर्धने ने कहा कि तिलक वर्मा ने रन बनाने की कोशिश की, लेकिन वह हिट लगाने में असफल रहे. जयवर्धने ने कहा कि उन्होंने आखिरी कुछ ओवरों तक इंतजार किया, क्योंकि उन्हें उम्मीद थी कि तिलक मैदान पर काफी समय बिताने के बाद वापसी कर लेंगे.
तिलक वर्मा क्यों हुए रिटायर्ड आउट?
महेला जयवर्धने ने कहा, ‘वह (तिलक वर्मा) बस रन बनाना चाहता था, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सका. हमने आखिरी कुछ ओवरों तक इंतजार किया, उम्मीद करते हुए कि वह अपनी लय हासिल कर लेगा, क्योंकि उसने वहां (क्रीज पर) कुछ समय बिताया था, इसलिए उसे मैच खत्म करने में सक्षम होना चाहिए था, लेकिन मुझे लगा कि अंत में किसी नए खिलाड़ी की जरूरत है, क्योंकि वह (तिलक वर्मा) गेंद को बैट से कनेक्ट करने में संघर्ष कर रहे थे. क्रिकेट में ऐसी चीजें होती हैं. उसे रिटायर्ड आउट करना अच्छा नहीं था, लेकिन मुझे ऐसा करना पड़ा. यह पूरी तरह से रणनीति थी. हम सिर्फ एक खिलाड़ी को बाहर निकाल रहे हैं और दूसरे को ला रहे हैं. इसे ज्यादा मत समझिए- यह सिर्फ मैच से आधारित फैसला है.’ मुंबई इंडियंस का अगला मुकाबला सोमवार 7 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से होगा.