Mayawati released the list of candidates for the seventh phase nodelsp

admin

Mayawati released the list of candidates for the seventh phase nodelsp



लखनऊ. विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के लिए बसपा (BSP) ने अपने उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की है. बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने सातवें चरण के चुनाव (UP Assembly Seventh Phase Election) के लिए एक और सूची जारी कर बचे हुए उम्मीदवारों के नामों का किया है. कुछ सीटों पर उम्मीदवार बदले भी गए हैं. बसपा प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद सातवें चरण के संग्राम वाली सीटों पर भी सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. मायावती ने जातीय और क्षेत्रीय प्रभाव रखने वाले लोगों को टिकट दिया है.
बसपा ने जो सूची जारी की उसमें जौनपुर की सीट पर सलीम खान को प्रत्याशी बनाया गया है. जौनपुर की मल्हनी सीट पर शैलेंद्र यादव को मैदान में उतारा गया है. इसके साथ ही जौनपुर की मड़ियाहूं सीट पर आनंद कुमार दुबे पर बसपा ने दांव लगाया. चंदौली के मुगलसराय से इरशाद अहमद और चंदौली के सकलडीहा से जय श्याम त्रिपाठी को बीएसपी से टिकट मिला है.

बीएसपी ने सातवें चरण के लिए जारी की प्रत्याशियों की सूची,

सातवें चरण के चुनाव में शामिल सोनभद्र की ओबरा सीट से सुभाष खरवार को प्रत्याशी बनाया गया. सोनभद्र के दुद्धी से हरिराम चेरो हाथी पर सवार होकर हाथ आजमाएंगे. बताया जा रहा है कि मायावती ने जो सूची जारी की है उसमें क्षेत्रीय जातियों के आंकड़े को ध्यान में रखा गया है. इसके साथ ही सपा और भाजपा के प्रत्याशियों को देखकर जीत की संभावनाओं पर मंथन करते हुए उम्मीदवारों का चयन किया गया. मायावती ने सूची जारी करने के साथ सभी को पूरी ताकत से चुनाव लड़ने के लिए जुट जाने को कहा है.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: BSP Candidate List, Lucknow news, Mayawati, UP Election 2022



Source link