मायावती ने बता दिया उनका ‘असली उत्तराधिकारी’ कौन होगा… आकाश आनंद या… इशारा तो चंद्रशेखर आजाद का नाम भी बयां करता है…

admin

बिहार में मिड-डे मील मेन्यू के लिए वजन निर्धारित, खिचड़ी में कटौती , छात्र हो जाएंगे खुश 

Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 16, 2025, 18:21 ISTLucknow News: बहुजन समाज पार्टी (BSP) की सुप्रीमो मायावती ने अपने उत्तराधिकारी को लेकर आज बड़ा ऐलान किया है. मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि बीएसपी में स्वार्थ, रिश्ते-नाते महत्वहीन हैं, बहुजन…और पढ़ेंबसपा सुप्रीमो मायावती. लखनऊ. बसपा सुप्रीमो मायावती का असली उत्तराधिकारी कौन होगा? हर किसी के मन में यही सवाल है. ऐसे में अब कई नाम सामने आ रहे हैं. मायावती के बड़े भतीजे आकाश आनंद का नाम इसमें शुमार है ही, लेकिन बात छोटे भतीजे ईशान की भी होने लगी है. लेकिन रविवार को मायावती ने एक्स पर पोस्ट कर एक बड़ा इशारा किया और बताया कि कौन उनका असली उत्तराधिकारी, बसपा की सुप्रीम कुर्सी का हकदार होगा. उनका इशारा तो आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के मुखिया चंद्रशेखर आजाद की और भी संकेत करता है.. हालांकि अब राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है..

दरअसल, यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने रविवार को कहा कि उनके जीते जी कोई व्यक्ति बसपा का उत्तराधिकारी तभी बन सकता है, जब वह मान्यवर कांशीराम के शिष्य की तरह पार्टी और आंदोलन को हर दुःख-तकलीफ उठाकर आगे बढ़ाने में पूरे जी-जान से लगातार लगा रहे.

वृंदावन के निधिवन में रात को रुकने से लोग हो जाते हैं पागल? लड़की का बड़ा दावा, बोली- मैं खुद…

मायावती के इस बयान को इसलिए भी राजनीतिक हलकों में महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि अभी 12 फरवरी को उन्होंने अपने भतीजे और उत्तराधिकारी आकाश आनन्द के ससुर और पूर्व सांसद डॉ. अशोक सिद्धार्थ समेत कई वरिष्ठ नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया था. आनंद बसपा के राष्ट्रीय समन्वयक हैं और मायावती के राजनीतिक उत्तराधिकारी हैं. आनंद को पिछले साल मायावती ने पद से हटा दिया था, लेकिन बाद में उन्हें फिर से बहाल करके अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी नियुक्त कर दिया.

हनीमून मनाने गए कपल, बीवी को खुश करने लिए पति ने जो किया, झट से वीडियो हो गया वायरल

मायावती ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ खाते पर रविवार को सिलसिलेवार पोस्ट में कहा कि बसपा देश में बाबा साहेब डॉ.भीमराव आंबेडकर के मानवतावादी आत्म-सम्मान व स्वाभिमान के कारवां को सत्ता तक पहुंचाने में लगी है. उन्होंने कहा कि कांशीराम जी द्वारा सब कुछ त्यागकर स्थापित की गई पार्टी और इसके ‘मूवमेन्ट’ के लिए स्वार्थ, रिश्ते-नाते आदि से परे बहुजन-हित सर्वोपरि है.

उन्होंने अगले पोस्ट में कहा, “इसी क्रम में मान्यवर श्री कांशीराम जी की शिष्या व उत्तराधिकारी होने के नाते उनके पदचिह्नों पर चलते हुए मैं भी अपनी आखिरी सांस तक हर कुर्बानी देकर संघर्ष जारी रखूंगी ताकि बहुजन समाज के लोग राजनीतिक गुलामी व सामाजिक लाचारी के जीवन से मुक्त होकर अपने पैरों पर खड़े हो सकें.” बसपा प्रमुख ने कहा कि उनके जीते जी पार्टी व आंदोलन (मूवमेन्ट) का कोई भी वास्तविक उत्तराधिकारी वही व्यक्ति हो सकता है जो श्री कांशीराम जी की शिष्या की तरह हर दुःख-तकलीफ उठाकर अंतिम सांस तक पार्टी और ‘मूवमेन्ट’ को आगे बढ़ाने में पूरे जी-जान से लगातार लगा रहे.

शृंखलाबद्ध पोस्ट में उन्होंने कहा कि बसपा के देशभर के छोटे-बड़े सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को पार्टी अनुशासन का पालन करते हुए दायित्वों के प्रति पूरी निष्ठा और ईमानदारी से जवाबदेह होकर पूरे तन, मन, धन से लगातार काम करते रहना जरूरी है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने और पार्टी के जनाधार का विस्तार करने पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया, ताकि भविष्य में चुनावी सफलता सुनिश्चित हो सके. उन्होंने कहा कि बहुजन समाज के लिए बसपा ही आशा की एकमात्र किरण है.
Location :Lucknow,Lucknow,Uttar PradeshFirst Published :February 16, 2025, 18:21 ISThomeuttar-pradeshमायावती ने बता दिया उनका ‘असली उत्तराधिकारी’ कौन होगा… आकाश आनंद या…

Source link