नई दिल्ली: जोहानिसबर्ग (Johannesburg) में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया (Team India) ने जब टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया तो केएल राहुल (KL Rahul) और मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal ) ने पारी की शुरुआत की. सोमवार को मयंक अपने खेल से इम्प्रेस करने में नाकाम रहे.
पहली पारी में मयंक अग्रवाल फ्लॉप
मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने 37 गेंदों में 26 रन की पारी खेली, इस दौरान उन्होंने 5 चौके लगाए. मयंक पर टीम इंडिया (Team India) को मजबूत शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी थी, लेकिन वो फ्लॉप साबित हुए. उन्हें दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को जेनसन (Marco Jansen) ने विकेटकीपर काइल वेरेयनी (Kyle Verreynne) के हाथों कैच आउट करा दिया.
Marco Jansen delivers the first breakthrough for South Africa
Mayank Agarwal is gone for 26!
Watch #SAvIND live on https://t.co/CPDKNx77KV (in select regions) #WTC23 | https://t.co/BCpTa2JF2P pic.twitter.com/TfBYhb1o1q
— ICC (@ICC) January 3, 2022
अगले टेस्ट मैच से कट जाएगा पत्ता!
मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) अगर जोहानिसबर्ग टेस्ट (Johannesburg Test) की दूसरी पारी में भी नाकाम रहे तो तीसरे और आखिरी टेस्ट मुकाबले से उनका पत्ता कट सकता है, क्योंकि भारतीय स्क्वॉड में एक ऐसा खिलाड़ी है जो मयंक को बतौर ओपनर रिप्लेस कर सकता है.
यह भी पढ़ें- विराट कोहली का ख्वाब चकनाचूर, बेटी वमिका को बर्थडे पर नहीं दे पाएंगे ‘टेस्ट सेंचुरी’ का तोहफा
प्रियांक पांचाल कर सकते हैं रिप्लेस
केपटाउन (Cape Town) के न्यूलैंड्स (Newlands) मैदान में 11 जनवरी 2022 से सीरीज का तीसरा टेस्ट खेला जाएगा, ऐसे में युवा बल्लेबाज प्रियांक पांचाल (Priyank Panchal) व्हाइट जर्सी में टीम इंडिया की तरफ से इंटरनेशनल डेब्यू कर सकते हैं.
रोहित शर्मा की जगह प्रियांक पांचाल
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दक्षिण अफ्रीकी टूर (South Africa Tour) से पहले हैमस्ट्रिंग की चोट (Hamstring Injury) के शिकार हो गए थे जिसरी वजह से प्रियांक पांचाल (Priyank Panchal) टेस्ट स्क्वाड में शामिल हो गए.
NEWS – Priyank Panchal replaces injured Rohit Sharma in India’s Test squad.
Rohit sustained a left hamstring injury during his training session here in Mumbai yesterday. He has been ruled out of the upcoming 3-match Test series against South Africa.#SAvIND | @PKpanchal9 pic.twitter.com/b8VgoN52LW
— BCCI (@BCCI) December 13, 2021
इंडिया-ए की तरफ की तरफ शानदार प्रदर्शन
प्रियांक पांचाल (Priyank Panchal) ने हाल ही में इंडिया-ए की तरफ से खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका की धरती पर साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था, जिसका इनाम उन्हें टीम इंडिया में सेलेक्शन के तौर पर मिला.
पार्ट टाइम बॉलर हैं प्रियांक
ओपनिंग बल्लेबाज के अलावा प्रियांक पांचाल (Priyank Panchal) दाएं हाथ के मिडियम पेसर भी हैं और जरूरत पड़ने पर टीम इंडिया (Team India) के लिए पार्ट टाइम बॉलिंग कर सकते हैं. प्रियांक ने 2016-17 के सीजन में अपनी अगुवाई में गुजरात (Gujarat) को पहली बार रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) जिताई थी.
Source link