AUS vs AFG: मैक्सवेल मैक्सवेल मैक्सवेल. हर क्रिकेट फैन की जुबान पर फिलहाल यही नाम है. हो भी क्यों न. इस जिंदा दिल बल्लेबाज ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैदान पर ऐसी पारी खेल दी जो शायद ही कभी देखी गई हो. वर्ल्ड कप 2023 के 38वें मैच में ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल के बल्ले से नाबाद 201 रनों की मैच विनिंग नॉक देखने को मिली. यह ऐसे समय में हुआ जब टीम के सभी खिलाड़ी लगभग मान चुके थे कि मैच गंवा बैठे हैं. लेकिन मैक्सवेल के रनों की आंधी ने टीम को असंभव सी दिख रही जीत दर्ज दिलाई. यह पहली बार नहीं हुआ है. मैक्सवेल को ऐसी पारियां खेलने की आदत है. भारत के खिलाफ 2016 में उन्होंने ऐसी ही पारी खेलकर मैच जिताया था. हालांकि, इस मैच में उन्होंने एक मलाल जरूर रह गया था. आइए बताते हैं इस जीत की दास्तान.
मैक्सवेल की आंधी में उड़ा अफगानिस्तानअफगानिस्तान से मिले 292 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया के 91 रन पर 7 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे. स्टेडियम में बैठे फैंस से लेकर खिलाड़ियों तक को यह विश्वास हो गया था कि अब कुछ ओवर में मैच अफगानिस्तान अपने नाम कर लेगा. लेकिन किसने सोचा था कि मैक्सवेल का ऐसा तूफान आएगा, जो जीत की दास्तान लिख देगा. क्रैंप्स से जूझते हुए, दर्द से कराहते हुए, लंगड़ाते हुए, मैदान पर गिरते हुए. मैक्सवेल को फैंस और खिलाड़ियों ने तकलीफ में देखा लेकिन उन्होंने कुछ और ही ठान रखी थी. वन मैन आर्मी की तरह उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को इस मैच में नामुमकिन सी लग रही जीत दिला दी और वर्ल्ड कप 2023 में सेमीफाइनल का टिकट दिलाया. मैक्सवेल ने 128 गेंदों में नाबाद दोहरा शतक जड़ते हुए 201 रन बनाए. इसमें 21 चौके और 10 छक्के शामिल थे. इस पारी के दम पर अफगानिस्तान पर ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से जीत दर्ज की.
भारत के खिलाफ भी आ चुका है ‘मैक्सवेल’ तूफान
मैक्सवेल की ऐसी पारियां खेलने की पुरानी आदत है. भारत के खिलाफ साल 2016 में उन्होंने ऐसी ही एक पारी खेलकर भारत से जीत छीन ली थी. दरअसल, 2015-16 में टीम इंडिया दिग्गज एमएस धोनी की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई हुई थी. वनडे सीरीज का तीसरा मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में हो रहा था. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली(117) के शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया के सामने 296 रनों का टारगेट रखा था. इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल की 96 रनों की पारी नहीं खेलते तो शायद ऑस्ट्रेलिया कभी यह मैच नहीं जीत पाता.
‘वन मैन आर्मी’ बन जिताया मैच
ऑस्ट्रेलिया के 150 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आए ग्लेन मैक्सवेल. उनका साथ दे रहे थे शॉन मार्श. मैक्सवेल के साथ 17 रन जोड़कर मार्श पवेलियन लौटे गए. इसके बाद शुरू हुआ लगातार विकेट गिरने का सिलसिला, लेकिन एक छोर पर खड़े थे मैक्सवेल. इस बीच मैदान में आए ‘मैक्सवेल’ नामक तूफान ने भारत से यह मैच जीतकर ही दम लिया. मैक्सवेल ने 83 गेंदों में 96 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 3 छक्के लगाए. हालांकि, उन्हें के मलाल जरूर रह गया. ऑस्ट्रेलिया यह मैच 3 विकेट से जीता था.
यह गया था एक मलाल
मैक्सवेल जब आउट हुए तब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 1 रन की जरूरत थी. उनके पास शतक पूरा करने के अच्छा मौका था लेकिन वह हवा में शॉट खेलने के चक्कर में शिखर धवन के हाथों कैच आउट हो गए और यह मलाल हमेशा के लिए रह गया. हालांकि, अफगानिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 में जीत के बाद उन्होंने कहा कि चांसलेस इनिंग होती तो अच्छा रहता. उन्होंने मैच के बाद दिए बयान में उन्होंने कहा, ‘उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की. यह अच्छा होता अगर चांसलेस इनिंग होती, लेकिन मुझे इस पारी को खेलने के लिए कई मौके मिले जिससे मैं अपने ऊपर गर्व कर सकूं.’