अखिलेश सोनकर/चित्रकूट. उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जनपद में एक परिवार को जान की सलामती की फिक्र सता रही है. पीड़ित परिवार ने जान बचाने के लिए जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) से गुहार लगाई है. मिली जानकारी के मुताबिक, यह परिवार भरतकूप थाना क्षेत्र के वीडर पुरवा गोंडा गांव का रहने वाला है. खनिज विभाग के द्वारा आबादी के पास मौजूद पहाड़ का पट्टा लीज में दे दिया गया है. पट्टा धारक के द्वारा रात्रि में पहाड़ के तोड़ने के लिए अवैध ब्लास्टिंग की जाती है जिसमें पहाड़ से टूट कर गिरने वाले पत्थर उनके घरों पर गिरते हैं. इसके कारण इस परिवार को हर वक्त जान का खतरा सताता रहता है.
बीती रात अवैध ब्लास्टिंग से टूट कर गिरे पत्थर से परिवार के पालतू कुत्ते की मौत हो गई. इस घटना के बाद से पीड़ित परिवार मौत के दहशत में जीने को मजबूर है.
पीड़ित परिवार ने इसको लेकर कई बार अधिकारियों को लिखित में शिकायत की, लेकिन किसी ने भी मामले का संज्ञान नहीं लिया. और कभी अगर अधिकारी जांच करने गए भी तो पीड़ित परिवार को बेतुका सा जवाब देकर मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. आखिर में पीड़ित परिवार पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और उसने एसपी वृंदा शुक्ला से अपनी जान बचाने की गुहार लगाई है.
थाना अध्यक्ष करेंगे मामले की जांच
पीड़ित परिवार के सदस्य देवी दीन का कहना है कि गांव में बने घरों के पास वाले पहाड़ का पट्टा लीज में दे दिया गया है जिससे ब्लास्टिंग से पहाड़ के पत्थर टूट कर उनके घरों पर गिरते हैं. इसके कारण उन्हें हर वक्त जान का खतरा सताता रहता है. पीड़ित परिवार ने कहा कि अधिकारियों से इस बारे में पहले भी शिकायत कर चुके हैं जिस पर अधिकारी जांच करने गए थे, लेकिन उन्होंने उनका घर पहाड़ के नीचे होने पर कोई खतरा नहीं होने की बात कहकर कोई कार्रवाई नहीं की.
वहीं, पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला का कहना है कि खनिज विभाग के द्वारा पट्टा लीज में दिया गया है. अवैध ब्लास्टिंग की उन्हें जानकारी नहीं है. पीड़ित परिवार की शिकायत पर थाना अध्यक्ष से मामले की जांच करा कर उचित कार्रवाई की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Chitrakoot News, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : April 28, 2023, 17:32 IST
Source link