मौत के बाद 18 महीने तक नहीं किया गया अंतिम संस्कार, घर पर रखा शव मगर क्यों?

admin

मौत के बाद 18 महीने तक नहीं किया गया अंतिम संस्कार, घर पर रखा शव मगर क्यों?



कानपुर. पिछले साल कोरोना महामारी ने पूरे देश में कहर बरपाया था. अप्रैल 2021 के दौरान गुजरात में इनकम टैक्स विभाग में अधिकारी के पद पर तैनात रहे कानपुर के विमलेश दीक्षित की अपने निवास रावतपुर में मौत हो गई थी. 18 महीने बीत जाने के बाद भी परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार नहीं किया. घर पर ही शव को रखा और विमलेश को जिंदा बताकर उसका घर पर ही इलाज कर रहे थे. विमलेश दीक्षित गुजरात में इनकम टैक्स विभाग में तैनात थे. जब लगातार डेढ़ साल तक उन्होंने ड्यूटी ज्वाइन नहीं की तो कानपुर सीएमओ से मामले की जांच के लिए लिखित रूप से पूछा गया. रावतपुर स्थित स्वास्थ्य विभाग की टीम विमल दीक्षित के घर पहुंची तो परिजन शव को हैलट ले जाने और जांच कराने को लेकर अड़ गए. मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
दरअसल, विमलेश दीक्षित के परिजन पिछले डेढ़ साल से उनके शव को घर पर रखे थे. लोगों को बताते थे कि विमलेश बीमार हैं और कोमा में है. आज जब स्वास्थ विभाग की टीम पहुंची तो विमलेश दीक्षित की पूरी बॉडी काली पड़ चुकी थी. गुजरात में इनकम टैक्स विभाग की तरफ से विमलेश दीक्षित के लगातार गैर हो हाजिर होने की शिकायत पर पूरा मामला सामने आ सका. विमलेश को वेतन का भुगतान लगातार किया जा रहा था लेकिन उससे किसी भी तरह से संपर्क नहीं हो पा रहा था. ऐसे में विभाग ने जांच करवाई. इनकम टैक्स विभाग ने कानपुर चिकित्सा अधिकारी से संपर्क कर लिखित रूप से मामले की जांच की मांग की थी.

एसीएमओ ओपी ने बताया, ‘जब स्वास्थ्य अधिकारियों की टीम यहां पहुंची तो हमें घर में घुसने नहीं दिया. विमलेश दीक्षित के परिजनों का कहना था वह जीवित हैं और कोमा में है. धड़कन चल रही है. बॉडी को तखत पर लिटाए थे और ऊपर से चादर से ढके थे. हमें पुलिस बुलानी पड़ी. हमारी टीम ने जांच की. हालांकि बाद में उन्होंने हमें डेथ सर्टिफिकेट सौंपा जो कि मोती अस्पताल द्वारा 22 अप्रैल 2021 को जारी किया गया था.’ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Ajab Gajab, Kanpur news, OMG News, UP newsFIRST PUBLISHED : September 23, 2022, 22:29 IST



Source link