मौसी की लड़की से हुआ युवक को प्यार, भाई-बहन ने की शादी, फिर जो हुआ, छूट गए पुलिस के पसीने – UP man fell in love with sister both married happily in kanpur what happened next will shock you completely twisted tale shocking news

admin

मौसी की लड़की से हुआ युवक को प्यार, भाई-बहन ने की शादी, फिर जो हुआ, छूट गए पुलिस के पसीने - UP man fell in love with sister both married happily in kanpur what happened next will shock you completely twisted tale shocking news

कानपुर. उत्तर प्रदेश एक कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र में पत्नी के अवैध संबंध के शक में युवक ने दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया. आरोपी पीटर जोसेफ नाम ने पहले अपनी पत्नी की हत्या कर दी और फिर सास को भी मार डाला. घटना रविवार रात फ्रेंडस कॉलोनी की है. पड़ोसियों को रोने-चिल्लाने आवाज सुनकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस गेट का लॉक तोड़ अंदर पहुंची. अंदर दो महिलाओं के खून से लथपथ शव पड़े थे और आरोपी वहीं बेड पर बैठा हुआ था. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी ने सनसनीखेज खुलासे किए हैं.आरोपी ने पुलिस से कहा कि उसे पत्नी और सास की हत्या का कोई गम नहीं है. आरोपी ने कहा कि यही वजह थी कि ‘मैं मौके से भागा नहीं. मैंने 7 साल पहले अपनी मौसी की बेटी कामिनी सिंह से लव मैरिज की थी. उसके लिए अपना सब कुछ छोड़ दिया था लेकिन मेरी पत्नी कामिनी ने ही मुझे धोखा दिया. उसका दिल्ली के एक लड़के से अफेयर चल रहा था.मैंने उसे बार-बार समझाया लेकिन वह नहीं मानी. मेरी सास भी उसका ही साथ दे रही थी, इसलिए उसकी भी हत्या कर दी.’आरोपी पीटर जोसेफ एक निजी कंपनी की कैंटीन में काम करता है. वह मूल रूप से बुलंदशहर की कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला है. आरोपी ने बताया कि फ्रेंड्स कॉलोनी में रहने वाली मौसी पुष्पा (62) की बेटी कामिनी सिंह (39) से 2017 में उसने लव मैरिज की थी. कामिनी शादी के बाद अपने मायके में ही रहने लगी. पति पीटर जोसे भी उन्हीं के साथ आकर रहने लगा था. शादी के कुछ दिन बाद ही दोनों में झगड़े होने लगे. कामिनी फोन पर बात करती थी. पीटर को शक था कि उसका दिल्ली के किसी लड़के से अफेयर चल रहा है.रविवार रात कामिनी अपने बॉयफ्रेंड से बात कर रही थी. जोसेफ और कामिनी में इसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. गुस्से में जोसेफ ने उसकी हत्या कर दी. बीच-बचाव करने आई सास को भी मार डाला.FIRST PUBLISHED : December 2, 2024, 23:27 IST

Source link