Last Updated:April 25, 2025, 22:54 ISTMainpur Latest News : मैनपुरी के बिछवां क्षेत्र के सुन्नामई गांव निवासी समीर कुमार की पत्नी मीरा घर में मौसी के लड़के को बुलाया करती थी. समीर केरल में नौकरी करता था. मार्च में होली पर घर आया और फिर उसका कहीं पता…और पढ़ेंमैनपुरी बिछवां क्षेत्र के सुन्नामई गांव में महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर कर डाली पति की हत्या…मैनपुरी. मैनपुरी के बिछवां क्षेत्र के सुन्नामई गांव में रहने वाले समीर कुमार की हत्या उसकी पत्नी मीरा ने प्रेमी रिंकू चौहान के साथ मिलकर कर दी. दोनों ने साजिश रचकर वारदात को हाथरस जिले के सिकंदराराऊ क्षेत्र में अंजाम दिया. मामले को सड़क हादसा दिखाने की कोशिश की लेकिन मोबाइल लोकेशन ने उनकी साजिश का पर्दाफाश कर दिया. समीर कुमार (35) केरल में नौकरी करता था. होली पर घर आया था और तभी से लापता था. समीर ने पत्नी मीरा से विवाद के चलते मैनपुरी के बंशीगौहरा मोहल्ले में किराए का मकान ले रखा था.
10 अप्रैल को समीर की भाभी राधा ने एसपी को दिए प्रार्थनापत्र में आरोप लगाया कि मीरा का एटा के बादशाहपुर गांव निवासी रिंकू चौहान से प्रेम-प्रसंग था. यह भी बताया कि केरल में नौकरी करने के दौरान मीरा प्रेमी को मौसी का लड़का बताकर घर बुलाती थी. समीर की मौजूदगी से मीरा प्रेमी से नहीं मिल पा रही थी. 7 अप्रैल से मीरा भी प्रेमी समेत गायब है. दोनों के मोबाइल बंद हैं.
गुमशुदगी से हत्या तक पहुंची जांच11 अप्रैल को समीर के भाई सुशील की तहरीर पर शहर कोतवाली पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की. पुलिस ने तीनों मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगाए, जिनकी अंतिम लोकेशन 31 मार्च को सिकंदराराऊ क्षेत्र में एक साथ मिली. 1 अप्रैल को जीटी रोड पर एक अज्ञात शव मिला था जिसे दुर्घटना मानते हुए अंतिम संस्कार कर दिया गया. बाद में परिजनों ने कपड़ों और फोटो के आधार पर शव की पहचान समीर के रूप में की.
थाने में फूट-फूटकर रोई समीर की मांगुरुवार को समीर की मां, भाई सुशील और भाभी राधा के साथ शहर कोतवाली पहुंचीं. बेटे की फोटो देखकर मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. बहू मीरा को कोसती रही. इसी दौरान अन्य रिश्तेदार भी थाने पहुंच गए. शहर कोतवाली पुलिस ने गुमशुदगी को हत्या में बदलते हुए मीरा और रिंकू चौहान के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है.
इंस्पेक्टर फतेह बहादुर सिंह भदौरिया ने बताया कि समीर के शव पर मुंह और सिर पर गहरी चोटों के निशान थे. साफ है कि मामला सिर्फ एक्सीडेंट का नहीं था. आशंका है कि पहले समीर को मारा-पीटा गया, फिर किसी वाहन से कुचलकर हत्या को हादसे का रूप देने की कोशिश की गई. एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए चार्जशीट दाखिल की जाएगी.
Location :Mainpuri,Uttar PradeshFirst Published :April 25, 2025, 22:54 ISThomeuttar-pradeshमौसी के लड़के को देवरानी बुलाती थी घर पर, जेठानी ने खोला राज, हिल गई पुलिस