मौर्या दिल्ली के Wi-Fi पासवर्ड हैं… अखिलेश यादव ने ली चुटकी, केशव प्रसाद ने कहा- गलतफहमी में ना रहें

admin

अखिलेश यादव ने किसे लिखी चिट्ठी और क्यों कहा- 'हम आपको पूरा सम्मान देते हैं'

लखनऊः उत्तर प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी के भीतर अंतर्कलह के अटकलों के बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने निशाना साधा है. दिल्ली में सीएम योगी और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के दौरे के बीच अखिलेश यादव ने कहा कि मौर्या मोहरे को बैलेंस करने के लिए कुछ चल रहा होगा. इसके अलाना उन्होंने कहा, ‘उन्होंने (भाजपा) हर व्यवस्था को बिगाड़ दिया है. हर व्यवस्था, हर विभाग को बर्बाद कर दिया है. मैंने सुना है कि (केशव प्रसाद) मौर्य जी ‘मोहरा’ हैं. वे दिल्ली के वाईफाई का पासवर्ड हैं. मुझे बताइए, क्या सरकार ऐसे चलेगी?…यूपी ऐसे नहीं चलेगा. उन्होंने यूपी की जनता को धोखा दिया है.’ वहीं केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर अखिलेश यादव का जवाब दिया है.केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर लिखा, ‘कांग्रेस का मोहरा बन चुके सपा बहादुर अखिलेश यादव जी भाजपा को लेकर ग़लतफ़हमी पालने. अति पिछड़ों को निशाना बनाने,अपमान करने की जगह सपा को समाप्त होने से बचाने पर ध्यान दें. भाजपा 2027 में 2017 दोहरायेगी, कमल खिला है खिलेगा,खिलता रहेगा.’
इसके अलावा अखिलेश यादव ने कहा, ‘समाजवादियों के साथ अधिकारियो ने भेदभाव किया है. सपा अधिकारियो के भेदभाव को कभी नहीं भूलेगी.’ वहीं पल्लवी पटेल से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुलाक़ात पर अखिलेश यादव ने कहा, ‘मुख्यमंत्री से मिलकर पल्लवी पटेल को क्या मिलेगा? पल्लवी पटेल PDA और आधी आबादी का हिस्सा है. इसलिए उनकी सदस्यता रद्द करने के लिए पत्र नहीं लिखेंगे.’FIRST PUBLISHED : July 26, 2024, 13:46 IST

Source link