मौलाना तौकीर राजा ने दी यूपी सरकार को चुनौती, कहा – ‘अगर हिम्मत है तो…’ सलमान खान पर भी बोले – Maulana Tariq Raza gave challenge to Yogi Government says namazi will perform namaz on roads took jibe at anuj chaudhary salman khan watch ram mandir

admin

मौलाना तौकीर राजा ने दी यूपी सरकार को चुनौती, कहा - 'अगर हिम्मत है तो...' सलमान खान पर भी बोले - Maulana Tariq Raza gave challenge to Yogi Government says namazi will perform namaz on roads took jibe at anuj chaudhary salman khan watch ram mandir

Last Updated:March 29, 2025, 23:29 ISTMaulana Tariq Raza News : मौलाना तौकीर राजा ने कहा कि सड़क पर नमाज गलत नहीं है. मैं देश में कहीं भी नमाज पढ़ सकता हूं. उन्होंने यूपी सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि कहा कि अगर हिम्मत है तो नमाजियों को सड़क पर …और पढ़ेंबरेली में ईद से पहले आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर राजा ने यूपी सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि वो सड़क पर नमाज पढ़ने से रोककर दिखाए.रामविलास सक्सेना. बरेली. बरेली में ईद से पहले आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर राजा ने प्रदेश सरकार और अधिकारियों के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली. तौकीर राजा ने सड़कों पर नमाज़ पढ़े जाने से रोकने पर सरकार को खुली चुनौती दी है.उन्होंने कहा कि नमाज के दौरान अगर जमात बड़ी है तो नमाजी सड़कों पर भी चौक-चौराहों पर भी नमाज पढ़ेंगे. मौलाना ने सरकार को चुनौती देते हुए कहा है कि अगर हिम्मत है तो नमाजियों को सड़क पर नमाज पढ़ने से रोककर दिखाएं.

इतना ही नहीं मौलाना तौकीर राजा ने संभल को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा है. मौलाना तौकीर राजा ने संभल के सीईओ अनुज चौधरी को बर्खास्त करने की मांग की. कहा है कि संभल के हालात सिर्फ संभल के सीओ अनुज चौधरी की करतूत के चलते खराब हुए हैं.

मौलाना तौकिर रजा ने सलमान खान के द्वारा राम नाम की घड़ी पहनकर प्रचार-प्रसार के सवाल का भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि सलमान तो कलाकार हैं, वह कुछ भी कर सकते हैं. शरीयत हर किसी पर लागू नहीं होती. तौकीर रजा ने मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी बरेलवी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह तो बहराइच के रहने वाले हैं. बरेली मुसलमान का ढोंगकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं. उसका न तो मरकज से कोई ताल्लुक है और न ही बरेली शरीफ से. उसने बरेलवी जमाअत को जितना बदनाम किया है, उससे कहीं ज़्यादा मीडिया वालों ने बदनाम किया है. उसका दरगाह बरेली शरीफ से कोई दूर-दूर तक नाता नहीं है.

उन्होंने आगे कहा, ‘भारत के जितने सांसद सेक्युलरिज्म में यकीन रखते हैं, मैं उन सभी से और सभी मुस्लिम सांसदों से संपर्क कर रहा हूं. ईद के बाद संभल में धरना दिया जाएगा. जब तक वहां का प्रशासन बदला नहीं जाएगा, तब तक धरना जारी रहेगा, हम बरेली से संभल के लिए कूच करेंगे.’
Location :Bareilly,Bareilly,Uttar PradeshFirst Published :March 29, 2025, 23:29 ISThomeuttar-pradeshमौलाना तौकीर राजा ने दी यूपी सरकार को चुनौती, कहा – ‘अगर हिम्मत है तो..’

Source link