Rohit Sharma and Virat Kohli: रोहित-कोहली, भारतीय क्रिकेट के दो नाम जो किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. लेकिन पिछले 6 महीने में दोनों दिग्गजों पर ट्रोलर्स टूट पड़े. फिर फॉर्मेट बदला और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज हुआ. जो भविष्य पर सवाल उठा रहे थे वही अब गुण-गान करते नजर आ रहे हैं. रोहित की कप्तानी पर सवाल उठ रहे थे तो कोहली का किनारा तय कर लिया गया था. कुछ ने उन्हें संन्यास लेने की सलाह भी दे डाली थी. लेकिन अब दोनों बल्लेबाजों ने साबित कर दिया कि अभी भी वह विरोधी टीमों की अकेले दम पर धज्जियां उड़ा सकते हैं.
BGT की हार ने बिगाड़ दिया खेल
रोहित एंड कंपनी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में किस्मत का साथ नहीं मिला. टीम इंडिया को करारी हार झेलनी पड़ी और भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से बाहर होना पड़ा. चैंपियंस ट्रॉफी के आगाज से पहले ही उनके फ्लॉप होने की टेंशन ने सभी फैंस की नीदें उड़ा दी थी. भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेली. यहां रोहित शर्मा जाग गए. उन्होंने शानदार शतक ठोक महाजंग का बिगुल बजा दिया था.
पाकिस्तान के खिलाफ जाग गए कोहली
विराट कोहली का हिसाब कुछ ऐसा है कि कितनी भी खराब फॉर्म हो लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ वह जाग जाते हैं. पाकिस्तानियों को विराट की खराब फॉर्म की भनक थी और खुशी की लहर थी. लेकिन ये खुशी विराट ने एक पल में गम में बदल दी. कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 23 फरवरी को रिकॉर्डतोड़ शतक ठोका और पाकिस्तान के लिए काल साबित हुए. उन्होंने इस दौरान कई रिकॉर्ड्स तोड़ डाले. वनडे क्रिकेट में उन्होंने 14 हजार रन भी पूरे किए. अब शायद ही कोई दोनों की फॉर्म को लेकर आवाज उठाए.
ये भी पढ़ें… हरभजन से सोशल मीडिया पर भिड़ गया कौन? गाली-गलौज की नौबत, भज्जी ने करवा दी FIR
सेमीफाइनल में पहुंचा भारत
टीम इंडिया बांग्लादेश और पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज कर सेमीफाइनल का टिकट कटा चुकी है. 2 मार्च को भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा. यहां भी रोहित शर्मा और विराट कोहली पर नजरें रहेंगी. कोहली वनडे में सबसे ज्यादा 51 शतक ठोक चुके हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले मुकाबलों में कोहली कैसा प्रदर्शन करते हैं.