England Cricket: इंग्लैंड क्रिकेट में उथल-पुथल मचा हुआ है. टी20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद उसके कोच मैथ्यू मॉट पर गाज गिरी है. उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा है. मॉट वनडे और टी20 में टीम के कोच थे. उन्हें 4 साल के कॉन्ट्रेक्ट मिला था. उनकी कोचिंग में टीम ने 2022 टी20 वर्ल्ड कप में कमाल किया था और टूर्नामेंट को जीता था. मॉट की टीम इस बार अपने खिताब का बचाव नहीं कर पाई.
वनडे वर्ल्ड कप ट्रॉफी भी नहीं बचा पाए
मैथ्यू मॉट 2019 में जीती गई वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को भी नहीं बचा पाए. पिछले साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप में इंग्लैंड 9 में से सिर्फ 3 मैच ही जीत पाया था. रविवार को मॉट ने इंग्लैंड मेंस क्रिकेट के ईसीबी के मैनेजिंग डायरेक्टर रोब की से मुलाकात की थी. उनसे बातचीत के बाद मैथ्यू मॉट ने पद से हटने का फैसला किया.
ये भी पढ़ें: Don Bradman : 270, 212, 169… जब डॉन ब्रैडमैन ने लगातार मैचों में लगाया था शतकों का सिक्सर, कायम है वर्ल्ड रिकॉर्ड
यह दिग्गज होगा टीम का ‘बॉस’
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने मॉट की जगह फिलहाल दिग्गज खिलाड़ी मार्कस ट्रेस्कॉथिक को अंतरिम कोच बनाया है. वह टीम के असिस्टेंट कोच थे. अब उनकी देखरेख में टीम सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 और पांच वनडे मैच खेलेगी. मैथ्यू मॉट ने अपनी कोचिंग में इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, आयरलैंड, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ लिमिटेड ओवर की सीरीज में जीत भी दिलाई.
ये भी पढ़ें: Paris Olympics : पेरिस में इस बॉलीवुड एक्ट्रेस संग दिखे राहुल द्रविड़, पोस्ट पर नहीं रुक रहे यूजर्स के कमेंट
मैथ्यू मॉट ने क्या कहा?
मॉट ने कहा, ”इंग्लैंड मेंस टीम का कोच बनना मेरे लिए बहुत गर्व की बात है. यह एक सम्मान की बात है. हमने पिछले दोसालों में सफलता हासिल करने की पूरी कोशिश की है. मुझे इस दौरान टीम द्वारा दिखाए गए कैरेक्टर और जुनून पर बहुत गर्व है, जिसमें 2022 में शानदार टी20 वर्ल्ड कप जीत भी शामिल है. मैं खिलाड़ियों, मैनेजमेंट और ईसीबी के सभी लोगों को उनके समर्पण, समर्थन और मेरे कार्यकाल के दौरान कड़ी मेहनत के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. मैं कई अच्छी दोस्ती और अद्भुत यादों के साथ जा रहा हूं.”