मात्र 300 रुपये में यहां से खरीदें शॉल, बेहद सुंदर हैं डिजाइन, महिलाओं की लग रही भीड़

admin

मात्र 300 रुपये में यहां से खरीदें शॉल, बेहद सुंदर हैं डिजाइन, महिलाओं की लग रही भीड़

Shawl For Women: सर्दियों की शुरुआत के साथ ही शॉल की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ जाती है. मगर डिमांड के साथ-साथ कीमत भी इतनी ज्यादा हो जाती है कि शॉल खरीदने से पहले कई बार सोचना पड़ता है. लेकिन आप चाहें तो मात्र 300 रुपये में भी सुंदर-सी शॉल खरीद सकती हैं. इन शॉल को खरीदने के लिए आपको कहां जाना होगा, जानें इस आर्टिकल में.

ददरी मेले से खरीदें शॉल ऐतिहासिक और पौराणिक ददरी मेले की रौनक अब देखते ही बन रही है. ये वही मेला है जिसका एक साल से लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं. ठंड के साथ ददरी मेले में चहल पहल भी शुरू हो चुकी है. ऐसे में ददरी मेले में आई ठंड के लिए स्पेशल शॉल महिलाओं के लिए आकर्षण का केंद्र बन गई है. कम कीमत में मिलने वाली ये खास शॉल महिलाओं की खूब भा रही है.

लंबू भाई कंबल वाले ने बताया कि वो जिला शामली के रहने वाले हैं. लेकिन बलिया में 40 साल से रह कर अपना व्यवसाय कर रहे हैं. हर साल ददरी मेले वो अन्य जनपदों से ठंड के कपड़े लाकर अपनी दुकान लगाते हैं. इस बार तमाम ऊनी कपड़ों में एक खास तरह की शॉल महिलाओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

क्या है इस शॉल की खासियतयह शॉल देखने में जितनी सुंदर है, उतना ही मजबूत भी है. टच करने पर काफी मुलायम ये शॉल जहां एक तरफ आरामदायक है, तो वहीं दूसरी तरफ शरीर को गर्मी प्रदान कर ठंड से राहत दिलाने में भी काफी मददगार है.

इसे भी पढ़ें – यहां हर मंडे लगता है बाजार…कपड़ों-जूतों समेत मिलती है हर चीज, शादी के लिए लहंगे भी मिलेंगे सुंदर-सुंदर

मात्र 300 रुपये है इस शॉल की कीमत अगर शॉल के कीमत की बात करें तो ₹1,000 तक है लेकिन, जो ₹300 की शॉल है उसे महिलाएं खूब पसंद कर रही हैं. दुकानदार की माने तो इस बार ददरी मेले में ₹300 की शॉल की धूम है. इसकी मांग भी खूब है. अभी फिलहाल में खत्म होने के कारण दूसरी बार इसे मंगाना पड़ा है. यह मेला जिला प्रशासन के देखरेख में संपन्न किया जा रहा है.
Tags: Ballia news, Local18FIRST PUBLISHED : November 27, 2024, 12:09 IST

Source link