Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 15, 2025, 23:48 ISTFree computer course in noida: कंप्यूटर का नॉलेज आज की तारीख में बहुत जरूरी है. कंप्यूटर नॉलेज में पिछड़ने वाले बच्चों को आगे कई मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.X
सुनेहरा मौका: मात्र 1 रुपए में कंप्यूटर सीखने का सुनहरा अवसर, तकनीकी शिक्षा से मनोएडा: आज के डिजिटल युग में कंप्यूटर की शिक्षा बहुत जरूरी है, लेकिन महंगी फीस के चलते कई गरीब बच्चे इससे वंचित रह जाते हैं. इसी समस्या को दूर करने के लिए चैलेंजर्स ग्रुप एनजीओ ने मात्र 1 रुपए में कंप्यूटर सिखाने की अनूठी पहल शुरू की है. एनजीओ संचालक प्रिंस शर्मा का कहना है कि यह योजना उन बच्चों के लिए वरदान साबित होगी, जो आर्थिक तंगी के कारण कंप्यूटर शिक्षा हासिल नहीं कर पाते थे.
गरीब बच्चों के लिए सुनहरा अवसरचैलेंजर्स ग्रुप के अध्यक्ष प्रिंस शर्मा ने बताया कि जब वे अपने ‘पाठशाला ऑन व्हील्स’ कार्यक्रम के जरिए मलिन बस्तियों और जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा दे रहे थे, तब उन्हें यह विचार आया कि डिजिटल युग में कंप्यूटर ज्ञान न होने से बच्चों को आगे बढ़ने में दिक्कत होती है. इसी सोच को साकार करने के लिए उन्होंने अपने एनजीओ के जरिए मात्र 1 रुपए में कंप्यूटर सिखाने की योजना शुरू की. फिलहाल, सैकड़ों बच्चे इस योजना के तहत कंप्यूटर शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं.
नोएडा सेक्टर 22 में चल रही कक्षाएंयह विशेष कंप्यूटर कोर्स नोएडा सेक्टर 22 के बारात घर के सामने स्थित एनजीओ केंद्र पर संचालित हो रहा है. इच्छुक पेरेंट्स अपने बच्चों का नामांकन कराने के लिए सीधे वहां संपर्क कर सकते हैं या 8882550556 नंबर पर कॉल करके अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इस पहल के तहत बच्चों को कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान सिखाया जाता है, जिससे वे आगे चलकर नौकरी पाने में सक्षम बन सकें.
तकनीकी शिक्षा से मिलेगा रोजगारबच्चों को कंप्यूटर सिखाने का काम एमिटी यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन कर रही भूमि भारद्वाज कर रही हैं. वह बच्चों को कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज दे रही हैं. उनका मानना है कि जैसे-जैसे बच्चे इसमें निपुण होते जाएंगे, उन्हें आगे बढ़ने के बेहतर अवसर मिलेंगे.
समाज में नई पहल की शुरुआतआज जब कंप्यूटर क्लासेस की फीस आसमान छू रही है, ऐसे में मात्र 1 रुपए में कंप्यूटर सिखाने की यह पहल समाज के लिए एक मिसाल बन रही है. यह योजना उन छात्रों के लिए एक सुनहरा अवसर है, जो आर्थिक तंगी के कारण तकनीकी शिक्षा से वंचित रह जाते हैं. उन्हें आगे बढ़ाने और कंप्यूटर शिक्षा देने के लिए प्रयासरत है.
Location :Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar PradeshFirst Published :February 15, 2025, 23:48 ISThomeuttar-pradeshमात्र 1 रुपए में कंप्यूटर सीखने का मौका, इनसे मिलें नोएडा के लोग