रिपोर्ट – चंदन सैनी
मथुरा. उत्तर प्रदेश की धर्म नगरी के नाम से विश्व प्रसिद्ध मथुरा-वृंदावन में हर दिन हजारों की संख्या में भक्त अपने आराध्य भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन-पूजन के लिए आते हैं. श्रद्धालुओं की बढ़ती सख्या के कारण कभी-कभी भक्तों को दर्शन नहीं हो पाते. अब आप वृंदावन आ रहे हैं और भगवान बांके बिहारी मंदिर के दर्शन करने के लिए इच्छुक हैं, तो यह खबर आपके लिए है. दूर-दराज से यहां आने वाले श्रद्धालुओं को ठाकुर बांके बिहारी जी के दर्शन में कोई समस्या न हो, इसके चलते दर्शन का समय 8 घंटे से बढ़ाकर अब 11 घंटे कर दिया गया है.
बांके बिहारी मंदिर के सेवायत पुजारी छोटू गोस्वामी ने NEWS 18 LOCAL को जानकारी देते हुए बताया प्रातः काल सुबह 7.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक मंदिर खुला रहेगा. जबकि शाम के समय 4 से रात्रि 9.30 बजे तक भगवान ठाकुर बांके बिहारी अपने भक्तों को दर्शन देंगे. मंदिर के समय में किए गए परिवर्तन का नोटिस चस्पा करते हुए सभी श्रद्धालुओं को सार्वजनिक सूचना दी गई है. भगवान बांके बिहारी मंदिर में भक्तों की सुरक्षा व सुविधा को लेकर मथुरा के सिविल जज जूनियर डिविजन ने मंदिर की समय अवधि में परिवर्तन किया है.
भक्तों ने फैसले का किया स्वागत
बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने दिल्ली से मथुरा पहुंचे कृष्ण भक्त मनीष चौधरी का कहना है कि जिस तरीके से बांके बिहारी मंदिर में दर्शन का समय बढ़ाया गया है, इससे श्रद्धालुओं को आसानी हो गई है. पहले कई बार श्रद्धालुओं को या तो बिना दर्शन किए ही लौटना पड़ता था या दर्शन के लिए एक दिन और रुकना पड़ता था. उनका यह भी कहना है कि मंदिर में चूंकि लगातार श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है इसलिए दर्शन का समय बढ़ाकर भीड़ पर भी नियंत्रण किया जा सकेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Lord krishna, Mathura newsFIRST PUBLISHED : November 17, 2022, 16:54 IST
Source link