CSK vs RCB IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 की शुरुआत जीत के साथ की. उन्होंने अपने पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को हराया. अब टीम का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से है. चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच 28 मार्च को आईपीएल 2025 में भिड़ंत होने वाली है. इस मुकाबले से पहले चेन्नई टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है कि स्टार तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना अभी भी पूरी तरह फिट नहीं हैं.
फिट नहीं खूंखार बॉलर
दाएं हाथ के श्रीलंकाई तेज गेंदबाज माथीशा पथिराना एमए चिदंबरम स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ CSK के सीजन के पहले मैच में भी नहीं खेल पाए थे. पिछले कुछ सीजन में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद इस स्टार पेसर को चेन्नई ने आईपीएल 2025 के लिए 13 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. अपनी शानदार प्रतिभा के बावजूद यह बॉलर चोटों से ग्रस्त रहा है. यहां तक कि 2024 आईपीएल के आखिरी कुछ मैचों से भी वह चूक गए, जो CSK के लिए महंगा साबित हुआ था. टीम के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने आरसीबी के खिलाफ मुकाबले से पहले खुलासा किया कि पथिराना अपनी चोट से अच्छी तरह उबर रहे हैं, लेकिन आरसीबी के खिलाफ उनके खेलने की संभावना नहीं है.
हेड कोच ने दिया अपडेट
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक हेड कोच फ्लेमिंग ने चेन्नई और बेंगलुरु मैच की पूर्व संध्या पर पथिराना को लेकर अपडेट दिया. उन्होंने कहा, ‘वह ठीक हो रहे हैं.’ हालांकि उनकी चोट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन सुरेश रैना ने मुंबई के खिलाफ चेन्नई के मैच के दौरान आधिकारिक प्रसारकों को बताया था कि श्रीलंकाई खिलाड़ी को चोट लगी है. पथिराना ने पिछले सीजन में चेन्नई के लिए शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण उन्हें आईपीएल 2024 के बीच में ही बाहर होना पड़ा.
पथिराना आखिरी बार जनवरी में SA20 2025 में जॉबर्ग सुपर किंग्स के लिए खेले थे, जहां उनका प्रदर्शन प्रभावशाली नहीं रहा. उन्होंने 6 मैच खेले, जिसमें 59.33 की औसत और 10.47 की इकॉनमी रेट से केवल तीन विकेट लिए. उन्होंने दिसंबर 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 इंटरनेशनल सीरीज में भी श्रीलंका के लिए खेला, जहां उन्होंने दो मैचों में दो विकेट लिए.
जीत के साथ CSK-RCB का आगाज
चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, दोनों ने ही अपने-अपने अभियान की शुरुआत आत्मविश्वास से भरी जीत के साथ की. रजत पाटीदार की अगुआई वाली टीम ईडन गार्डन्स में गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया था. अब टीम की नजरें चेपॉक में अपने निराशाजनक रिकॉर्ड को सुधारने पर होंगी, जहां टीम 17 साल से नहीं जीत पाई है. इस मैदान पर आरसीबी को सिर्फ एक जीत नसीब हुई है.