match fixing ghost risen again in cricket AB de Villiers former teammate arrested Lonwabo Tsotsobe | क्रिकेट में फिर जागा मैच फिक्सिंग का भूत…एबी डिविलियर्स का साथी गिरफ्तार, भारत के खिलाफ है दमदार रिकॉर्ड]

admin

match fixing ghost risen again in cricket AB de Villiers former teammate arrested Lonwabo Tsotsobe | क्रिकेट में फिर जागा मैच फिक्सिंग का भूत...एबी डिविलियर्स का साथी गिरफ्तार, भारत के खिलाफ है दमदार रिकॉर्ड]



Match Fixing Cricket: साउथ अफ्रीका में क्रिकेट सट्टेबाजी का एक और काला अध्याय सामने आया है. वहां की अपराध जांच एजेंसी, हॉक्स ने तीन पूर्व क्रिकेटरों को 2015/2016 के घरेलू टी20 राम स्लैम चैलेंज के दौरान कथित तौर पर मैच फिक्सिंग में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया है. ये तीन खिलाड़ी एथी मभालती (43), थामी त्सोलेकिले (44) और लोनवाबो सोत्सोबे (40) हैं. तीनों को इस महीने की शुरुआत में अलग-अलग गिरफ्तार किया गया था.
2016 में शुरू हुई थी जांच
2016 में एक सूचनाकर्ता द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद हॉक्स ने जांच शुरू की थी. जांच के दौरान पता चला कि पूर्व दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर गुलाम बोदी ने कई खिलाड़ियों से संपर्क किया था और उन्हें तीन स्थानीय टी20 मैचों के रिजल्ट प्रभावित करने के लिए कहा था. हॉक्स के प्रवक्ता कर्नल कैटलेगो मोगाले ने पुष्टि की कि एमभालाती पहले ही प्रिटोरिया स्पेशलाइज्ड कमर्शियल क्राइम कोर्ट में पेश हो चुके हैं. मामले की सुनवाई 20 फरवरी, 2025 तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
पांच मामलों में आरोप लगाए गए
मोगले ने द सिटिजन के हवाले से कहा, “सोलेकाइल और त्सोत्सोबे पर भ्रष्टाचार निवारण और रोकथाम अधिनियम, 2004 (PRECCA) की धारा 15 के तहत भ्रष्टाचार के पांच मामलों में आरोप लगाए गए हैं. वे दोनों 29 नवंबर 2024 को प्रिटोरिया स्पेशलाइज्ड कमर्शियल क्राइम कोर्ट में पेश हुए, जहां उनके मामले को खुलासे के लिए 26 फरवरी 2025 तक के लिए टाल दिया गया.” 
ये भी पढ़ें: ​एडिलेड टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, खूंखार फास्ट बॉलर को लगी चोट, टीम इंडिया को फायदा
2018 में गिरफ्तार हुए थे बोदी
मैच फिक्सिंग के आरोपों की शुरुआती जांच 2016 में सामने आई, जब क्रिकेट साउथ अफ्रीका के भ्रष्टाचार निरोधक अधिकारी ने पूर्व प्रोटियाज खिलाड़ी गुलाम बोदी से जुड़ी संदिग्ध गतिविधि की सूचना दी. कर्नल मोगले के अनुसार, जांच में इस बात के सबूत मिले हैं कि बोदी ने तीन स्थानीय टी20 मैचों के नतीजों में हेरफेर करने के लिए कई खिलाड़ियों से संपर्क किया था. वह भारत के सट्टेबाजों के साथ मिलकर काम कर रहा था. बाद में बोदी को जुलाई 2018 में गिरफ्तार किया गया और उन्होंने भ्रष्टाचार के आठ मामलों में दोषी होने की बात स्वीकार की. अक्टूबर 2019 में उन्हें पांच साल की सजा सुनाई गई.
ये भी पढ़ें: Champions Trophy: फंस गया पाकिस्तान, आर या पार के मूड में आईसीसी, पीसीबी को दिया ये ऑप्शन
क्रिकेटरों का रिकॉर्ड
मैच फिक्सिंग कांड में पकड़े गए तीन क्रिकेटरों की बात करें तो केवल लोनवाबो सोत्सोबे ही साउथ अफ्रीका की इंटरनेशन टीम में जगह बना पाए. एथी मभालती और थामी त्सोलेकिले फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए क्रिकेट ही खेल पाए. सोत्सोबे ने अफ्रीकी टीम के लिए 5 टेस्ट (9 विकेट), 61 वनडे (94 विकेट) और 23 टी20 (18 विकेट) मैच खेले हैं. उन्होंने अपना आखिरी मैच 2014 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में खेला था. सोत्सोबे ने भारत के खिलाफ 3 टेस्ट में 7 और 10 वनडे 22 विकेट लिए थे. 1 टी20 मैच में उन्हें कोई सफलता नहीं मिली थी. सोत्सोबे एबी डिविलियर्स, फाफ डुप्लेसिस जैसे साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ियों के साथ खेले थे.



Source link