मासूम बेटे का हुआ मर्डर, बाहर से दुखी मां को पुलिस ने पकड़ा, वजह जान रह गई सन्न – mother killed own 8 year old son in agra who seen her in objectionable position caught by cops with devar up police got shocked to know reason

admin

मासूम बेटे का हुआ मर्डर, बाहर से दुखी मां को पुलिस ने पकड़ा, वजह जान रह गई सन्न - mother killed own 8 year old son in agra who seen her in objectionable position caught by cops with devar up police got shocked to know reason

आगरा. मोहब्बत की नगरी आगरा में एक बार फिर से रिश्तों का कत्ल हुआ है. एक मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी ही सगे बेटे को मौत के घाट उतार दिया. शव को घर में ही छुपा कर रखा. दो दिन बाद शव को छत से एक रस्सी के सहारे में गली में फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी मां और मृतक बच्चे के चाचा को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों को जेल भेजा दिया है.

जानकारी के मुताबिक, आगरा के थाना पिनाहट में 30 नवंबर को आठ साल के बच्चे की गुमशुदगी दर्ज की गई थी. पिनाहट क्षेत्र के गांव नयापुरा के रहने वाले किसान करन ने पुलिस को बताया था कि उनका बेटा घर के बाहर खेलते समय लापता हो गया है. पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी. सोमवार सुबह कारण सिंह के घर के पास ही उसके आठ साल के बेटे का शव एक बोरे में बंद पड़ा था. सूचना पर थाना पुलिस पहुंची. शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस की जांच में जो खुलासा, वह चौंकाने वाला था. जांच में पता चला कि आठ साल के मासूम की मां यशोदा के प्रेम संबंध पति करन सिंह के छोटे भाई भानु से थे. मासूम ने अपनी मां और चाचा को घर के अंदर आपत्तिजनक हालत में देख लिया। कही रौनक यह बात अपने पिता करन सिंह को नहीं बता दे, यही वजह से मां और चाचा के मिलकर आठ साल के मासूम की हत्या की साजिश रची.

मासूम बच्चे को पहले उसका चाचा समान दिलाने के बहाने से बाजार लेकर गया. फिर घर में उसकी मां और चाचा ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. फिर शव को जूट के बोरे में बंद करके छत पर रखी बाजरे के ड्रम में छुपा दिया. दो दिन तक शव ड्रम में पड़ा रहा. सोमवार सुबह मां और चाचा ने मिलकर शव को एक रस्सी के सहारे से छत से नीचे फेंक दिया. फिलहाल पुलिस ने हत्यारोपी मां यशोदा और चाचा भानु को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.

आगरा डीसीपी पूर्वी अतुल शर्मा ने बताया, ’28/29 नवंबर को 8 साल का एक बच्चा गायब हुआ था. सूचना पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी. 1 दिसंबर को बच्चे का शव मिला. पुलिस जांच में सामने आया कि बच्चे की हत्या उसी दिन कर दी गई थी, जब यह गायब हुआ था. मृतक बच्चे के चाचा और मां को गिरफ्तार किया गया है. बच्चे की हत्या चाचा ने की थी. मां ने शव को छुपाने, साक्ष्य नष्ट करने में साथ दिया. बच्चे ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था, इसलिए उसकी हत्या की गई. तीन दिन तक छत में शव को छुपाकर रखा गया.’
Tags: Agra news, Shocking news, UP newsFIRST PUBLISHED : December 3, 2024, 20:23 IST

Source link