दुबई: न्यूजीलैंड (New Zealand) के स्टार सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptill) ने पिछले महीने अपनी टीम के पाकिस्तान दौरे (Pakistan Tour) से अचानक हटने के लिए अफसोस जताया है.
रावलपिंडी में हुआ था ‘ड्रामा’
न्यूजीलैंड (New Zealand) के प्लेयर्स चाहते थे कि टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान के खिलाफ दौरे से उन्हें तैयारी में मदद मिलेगी. लेकिन रावलपिंडी में पहला वनडे शुरू होने से ठीक पहले ही न्यूजीलैंड ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए दौरा कैंसिल कर दिया.
यह भी पढ़ें- IPL 2021: धोनी ने आउट होने पर गुस्से में कहे अपशब्द? वीडियो से मिल रहे हैं इशारे
गुप्टिल की वाइफ को मिला धमकी भरा मेल
इस टूर के रद्द होने के तुरंत बाद पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने कहा कि गुप्टिल के बारे में एक धमकी भरा मेल दौरा शुरू होने से पहले उनकी पत्नी लॉरा मैकगोल्ड्रिक (Laura McGoldrick) को भेजा गया था, लेकिन गुप्टिल ने कहा कि इस दौरे से पहले जान से मारने की धमकी से वो फिक्रमंद नहीं थे.
फैसले से छाई मायूसी
मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptill) ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘मुझे लगता है कि इस फैसले में जो भी शामिल था, वह इससे काफी निराश था. हम वर्ल्ड कप से पहले कुछ क्रिकेट खेलकर तैयारी करना चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं हो सका.’
‘धमकी मिलना अच्छा नहीं’
मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptill) ने कहा, ‘मैं जानता हूं कि पाकिस्तान अपनी सरजमीं पर क्रिकेट आयोजित करने की कोशिश कर रहा है. हम सभी उम्मीद कर रहे हैं कि वहां जल्द ही फिर से क्रिकेट शुरु होगा. परिवार को धमकी मिलना अच्छा नहीं है.’
गुप्टिल की वाइफ ने फिर क्या किया?
मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptill) ने कहा, ‘लॉरा ने मुझे असल में नहीं बताया कि ईमेल में क्या था, इसलिये मुझे नहीं पता था कि क्या हो रहा था. जैसा कि मैंने कहा कि हमने इसे उचित अधिकारियों के पास भेज दिया था.’ गुप्टिल पाकिस्तान टूर के दौरान वापसी करने वाले थे जिन्हें बांग्लादेश में सीरीज के दौरान आराम दिया गया था.