Mark Wood Statement on Vizag Test pitch ahead of India vs England 2nd test | IND vs ENG: ‘अब भारत अपने हिसाब से पिच तैयार करेगा..’ इंग्लिश पेसर का Vizag टेस्ट से पहले दिखा ‘डर’

admin

Mark Wood Statement on Vizag Test pitch ahead of India vs England 2nd test | IND vs ENG: 'अब भारत अपने हिसाब से पिच तैयार करेगा..' इंग्लिश पेसर का Vizag टेस्ट से पहले दिखा 'डर'



India vs England 2nd Test : भारतीय टीम को पहले टेस्ट मैच में हराकर इंग्लैंड के हौसले तो बुलंद हैं लेकिन उसे अगले मैच से पहले पिच को लेकर खतरा भी लग रहा है. विशाखापत्तनम में 2 फरवरी से होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले पेसर मार्क वुड (Mark Wood) ने कहा है कि स्पिन की अनुकूल पिच पर इंग्लैंड का परेशान होना पहले से तय निष्कर्ष नहीं है. वुड ने कहा कि हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में मिली हार ने भारतीय टीम को दूसरे टेस्ट से पहले सोच-विचार करने के लिए काफी कुछ दिया है.
इंग्लैंड के पास बढ़तइंग्लैंड ने उप-कप्तान ओली पोप (Ollie Pope) के शानदार 196 रन और लेफ्ट आर्म स्पिनर टॉम हार्टले के दूसरी पारी में 7 विकेट की बदौलत रविवार को शुरुआती टेस्ट में 28 रन की यादगार जीत दर्ज की. भारतीय टीम 231 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 202 रन पर ऑलआउट हो गई. इसी के साथ मेहमान टीम ने 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली. 
‘हमें नहीं पता कि कैसी पिच तैयार करेंगे’
मार्क वुड ने ‘क्रिकइन्फो’ से कहा, ‘मुझे नहीं पता कि वे (दूसरे टेस्ट के लिए) कैसी पिच तैयार करेंगे. भारत के पास यहां कोई भी विकेट बनाने की क्षमता है. मैं वर्ल्ड कप और आईपीएल के मैच भारत में खेला हूं जहां तेज गेंदबाजी की अनुकूल, सपाट पिच, स्पिन के अनुकूल विकेट होते हैं. उनमें अपनी इच्छानुसार किसी भी तरह का विकेट तैयार करने की क्षमता है लेकिन अब हमने उन्हें सोचने के लिए कुछ दिया है. ये कोई पहले से तय निष्कर्ष नहीं है कि हम यहां आने वाले हैं और वे हमें स्पिन से पछाड़ देंगे.’
ओली पोप की तारीफ
इंग्लैंड के लिए हैदराबाद टेस्ट मैच में ओली पोप ने कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल की भारतीय स्पिन तिकड़ी के खिलाफ दबदबा बनाया. वुड ने कहा, ‘ओली पोप ने शानदार पारी खेली, उन्हें अब विश्लेषण करना होगा, जैसे हम तब करते हैं जब चीजें अच्छी नहीं होतीं. विश्लेषण करना होगा कि वे कैसे मुकाबला करेंगे. हमने एक मैच जीता है. यह एक बड़ी उपलब्धि है लेकिन मुझे नहीं लगता कि हमें काफी आगे के बारे में सोचने की जरूरत है.’
हैदराबाद टेस्ट में इंग्लैंड के एकमात्र पेसर
34 साल के वुड पहले टेस्ट की इंग्लैंड की प्लेइंग-11 में एकमात्र तेज गेंदबाज थे और उन्होंने कहा कि जब कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने उन्हें सूचित किया कि वह छोटा स्पेल डालेंगे तो उन्हें अजीब लगा. उन्होंने कहा, ‘जब हम मैदान पर थे तो उन्होंने (स्टोक्स) शायद एक या दो कहा. मैंने सोचा था कि मैं दूसरी पारी में गेंदबाजी की शुरुआत भी नहीं कर पाऊंगा लेकिन ये ‘एक ओवर, बस इतना ही’ जैसा था.’
वुड को नहीं मिला कोई विकेट
वुड ने आखिरकार मैच में 25 ओवर फेंके लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. वहीं, भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट लिए जिसमें दूसरी पारी में 41 रन देकर 4 विकेट भी शामिल थे. वुड ने कहा, ‘‘बुमराह ने जीनियस की तरह गेंदबाजी करके मेरी राह आसान नहीं की. ये मुश्किल था. थोड़ा अजीब भी. मैच के दौरान मैं सोचता था कि ‘मैं यहां गेंदबाजी कर सकता हूं’ लेकिन स्पिन से नुकसान हो रहा था.’ (एजेंसी से इनपुट)



Source link