mark waugh big statement on rohit sharma career after back to back flop show in 4th test vs australia | Rohit Sharma: ‘करियर खत्म होने की कगार पर…’, हिटमैन को लेकर पूर्व कप्तान ने दिया ऐसा बयान

admin

mark waugh big statement on rohit sharma career after back to back flop show in 4th test vs australia | Rohit Sharma: 'करियर खत्म होने की कगार पर...', हिटमैन को लेकर पूर्व कप्तान ने दिया ऐसा बयान



Mark Waugh Statement: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में जिस प्रदर्शन की उम्मीद थी, अब तक वह वैसा नहीं कर सके हैं. सीरीज ओपनर मिस करने के बाद रोहित शर्मा टीम में शामिल हुए और अब तक उनका बल्ला लय में नजर नहीं आया है. मेलबर्न में जारी चौथे टेस्ट मैच की पहली इनिंग में भी रोहित का बल्ला खामोश रहा. वह सिर्फ तीन रन ही बनाकर चलते बने. उनकी इस पारी के बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मार्क वॉ ने बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि रोहित शर्मा का टेस्ट करियर खत्म होने की कगार पर है.
नहीं चल रहा हिटमैन का बल्ला
रोहित शर्मा के बल्ले से कोई बड़ी पारी पिछले 8 टेस्ट मैचों से नहीं देखने को मिली है. उन्होंने पिछली 14 पारियों में 11.07 की औसत से रोहित ने सिर्फ 155 रन बनाये हैं. दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच में छठे नंबर पर बैटिंग करते हुए फ्लॉप रहने के बाद रोहित मेलबर्न में यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करने उतरे, लेकिन पहली पारी में यहां भी निराशा हाथ लगी. इसके बाद वह सवालों के घेरे में आ गए.
मार्क वॉ का बड़ा बयान 
रोहित ने अब तक सीरीज की चार पारियों में 5.50 की औसत से सिर्फ 22 रन बनाए हैं. उनके इस प्रदर्शन पर मार्क वॉ ने कहा कि यदि सलामी बल्लेबाज बचे मैचों में कुछ नहीं करता है, तो उसका करियर निश्चित रूप से समाप्त हो जाएगा. वॉ ने फॉक्स स्पोर्ट्स पर कहा, ‘अगर रोहित शर्मा अंतिम तीन पारियों में कुछ नहीं कर पाते, मुझे लगता है कि उनका करियर निश्चित रूप से समाप्त हो सकता है.’ 
इस दिग्गज ने की शॉट की आलोचना
ऑस्ट्रेलिया के एक अन्य पूर्व क्रिकेटर केरी ओ कीफ ने भी रोहित के शॉट की आलोचना की और कहा कि उनकी पारी की शुरुआत में खेलने के लिए बहुत जल्दी था. उन्होंने कहा, ‘रोहित शर्मा की यह वास्तव में एक बड़ी गलती थी. यह एक बेकार शॉट है. यह रोहित शर्मा के पसंदीदा शॉट्स में से एक है, स्विवेल-पुल. यह पारी की शुरुआत में बहुत जल्दी था. वह गति या उछाल के अभ्यस्त नहीं हैं. यह भारतीय कप्तान के लिए एक दुखद स्थिति है.’



Source link