मार्च में कब से लग रहा खरमास, अयोध्या की ज्योतिष से जानें समय, महत्व और कारण

admin

मार्च में कब से लग रहा खरमास, अयोध्या की ज्योतिष से जानें समय, महत्व और कारण

Last Updated:March 02, 2025, 07:51 ISTहिंदू पंचांग के अनुसार 14 मार्च को मीन संक्रांति है और इसी दिन से खरमास शुरू होगा. खरमास के दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता. X

खरमासहाइलाइट्स14 मार्च से खरमास शुरू होगा.खरमास में कोई शुभ कार्य नहीं होता.14 अप्रैल को खरमास समाप्त होगा.अयोध्या: सनातन धर्म में खरमास का विशेष महत्व होता है. खरमास के दौरान सभी तरह के शुभ कार्यों पर रोक रहती है. तो चलिए जानते हैं कैसे लगता है खरमास और ये साल 2025 में कब लग रहा है. इस रिपोर्ट में विस्तार से समझते हैं.

कैसे लगता है खरमास

दरअसल संक्रांति तिथि आत्मा के कारक सूर्य देव को समर्पित होती है. इस दिन सूर्य देवता की पूजा आराधना की जाती है. सूर्य देवता के धनु और मीन राशि में गोचर करने पर खरमास लगता है. इस दौरान सूर्य देव के प्रभाव के चलते गुरु का प्रभाव कम हो जाता है. इसके लिए खरमास के दौरान शुभ काम नहीं किया जाता है.

कब से लग रहा है खरमास

अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि हिंदू पंचांग के अनुसार 14 मार्च को मीन संक्रांति है और इसी दिन से खरमास शुरू होगा. खरमास के दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता. 14 मार्च से शुरू होने वाला खरमास 14 अप्रैल को सूर्य देव के मेष राशि में गोचर करने के साथ समाप्त होगा.

खरवास के दौरान किसी तरह का गृह प्रवेश, शादी विवाह, मुंडन संस्कार नहीं किया जाता है. इस दौरान किया गया कार्य अशुभ परिणाम देता है. शुभ फल की प्राप्ति नहीं होती है.
Location :Ayodhya,Faizabad,Uttar PradeshFirst Published :March 02, 2025, 07:43 ISThomeuttar-pradeshकब लग रहा साल 2025 में खरमास, अयोध्या की ज्योतिष से जान लीजिए

Source link