Manu Bhaker Shooting: भारत की युवा शूटर मनु भाकर की नजर पेरिस ओलंपिक 2024 में गोल्ड मेडल जीतने पर है. वह रविवार (28 जुलाई) को विमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के फाइनल में उतरेंगी. मनु अब तक ओलंपिक खेलों में मेडल नहीं जीत पाई हैं. उन्होंने पेरिस में पहले दिन शानदार प्रदर्शन किया था. 22 वर्षीय भाकर क्वालीफाइंग राउंड में तीसरे स्थान पर रहने के बाद फाइनल में पहुंच गईं.
इतिहास रचने के करीब मनु भाकर
मनु भाकर हंगरी की वेरोनिका मेजर और दक्षिण कोरिया की ओह ये जिन के बाद 580 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं. भाकर इतिहास रचने की कोशिश कर रही हैं क्योंकि किसी भी भारतीय महिला शूटर ने ओलंपिक मेडल नहीं जीता है.
मनु भाकर की उपलब्धियां
मनु वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड और सिल्वर जीत चुकी है. उन्होंने 2023 में 25 मीटर पिस्टल टीम इवेंट में गोल्ड जीता था. इसके अलावा 2022 में इसी इवेंट में उन्हें सिल्वर मेडल मिला था.मनु ISSF वर्ल्ड कप 2019 में दो गोल्ड जीतने में सफल हुई थीं. उन्हें 10 मीटर एयर पिस्टल के सिंगल्स और मिक्स्ड टीम इवेंट में सोना मिला था. मनु के नाम कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में एक गोल्ड मेडल है. इसके अलावा वह यूथ ओलंपिक 2018 में गोल्ड जीत चुकी हैं.