Manu Bhaker-Sarabjot Bronze Medal Match : मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने भारत को पेरिस ओलंपिक का दूसरा मेडल दिला दिया है. इस भारतीय जोड़ी ने 10 मीटर पिस्टल मिक्स्ड टीम ब्रॉन्ज मेडल मैच में साउथ कोरिया की जोड़ी को हराकर भारत की झोली में यह मेडल डाला. इससे पहले मनु भाकर ने ही पेरिस में भारत को पहला मेडल दिलाया था. उन्होंने महिला 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में ब्रॉन्ज जीता था. मनु भाकर ने दूसरा ब्रॉन्ज जीतने के साथ ही इतिहास भी रच दिया है. वह एक ही ओलंपिक सीजन में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट बन गई हैं.
साउथ कोरिया की जोड़ी पर भरी पढ़े मनु-सरबजोत
ब्रॉन्ज मेडल मैच में मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी साउथ कोरिया की वोनहो ली और ये जिन ओह की जोड़ी पर भारी पड़ती नजर आई. भारतीय जोड़ी ने शुरुआत से ही शानदार शूटिंग दिखाते हुए बढ़त बनाना शुरू कर दिया. हालांकि, अंत में साउथ कोरिया की जोड़ी से कुछ अच्छे शॉट्स जरूर देखने को मिले, लेकिन भारत को शुरुआत में मिली बढ़त से पार पाने के लिए काफी नहीं थे. कुल मिलाकर भारतीय जोड़ी से आसानी से इस मैच को जीतकर भारत की झोली में पेरिस ओलंपिक का दूसरा मेडल डाल दिया.
मनु भाकर ने रच दिया इतिहास
मनु भाकर ने मिक्स्ड टीम मैच में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के साथ ही इतिहास रच दिया है. वह पहली भारतीय महिला एथलीट बन गई हैं, जिन्होंने एक ही ओलंपिक सीजन में दो मेडल नाम किए हैं. मनु ने मिक्स्ड टीम इवेंट से पहले 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में बीते रविवार को ब्रॉन्ज जीता था. यह भारत का इस सीजन पहला मेडल भी रहा. दूसरी ओर सरबजोत सिंह का यह पहला ओलंपिक मेडल है.