Manu Bhaker name is not in the recommendation for Khel Ratna Report Sports ministry said list is not final | क्या मनु भाकर को नहीं मिलेगा खेल रत्न? मंत्रालय ने दिया जबाव, अभी लिस्ट फाइनल नहीं

admin

Manu Bhaker name is not in the recommendation for Khel Ratna Report Sports ministry said list is not final | क्या मनु भाकर को नहीं मिलेगा खेल रत्न? मंत्रालय ने दिया जबाव, अभी लिस्ट फाइनल नहीं



Manu Bhaker: भारत की स्टार शूटर मनु भाकर पिछले कुछ दिनों से चर्चा में हैं. कहा जा रहा है कि दो ओलंपिक मेडल जीतने वाली मनु भाकर का नाम ध्यानचंद खेलरत्न पुरस्कार के लिए नहीं गया है. इसके बाद से खेल मंत्रालय की काफी आलोचना हो रही है. इन खबरों के बीच खेल मंत्रालय ने सफाई दी है. उसका कहना है कि अभी नाम तय नहीं हुए हैं और एक सप्ताह में पुरस्कारों का खुलासा होने पर उनका नाम सूची में होगा.
मनु भाकर ने रचा था इतिहास
अगस्त में मनु एक ही ओलंपिक खेलों में दो मेडल जीतने वाली आजाद भारत की पहली खिलाड़ी बन गई. उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत और मिश्रित टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. मनु के परिवार ने कहा कि उन्होंने पुरस्कार के लिए आवेदन भरा था. मंत्रालय के एक सूत्र ने पीटीआई से कहा, ”अभी अंतिम सूची तय नहीं हुई है. खेलमंत्री मनसुख मांडविया एक या दो दिन में अनुशंसा पर फैसला लेंगे और अंतिम सूची में मनु का नाम होने की पूरी संभावना है.”
अपना नामांकन खुद भरने की भी अनुमति
उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत जज वी रामासुब्रमम की अध्यक्षता वाली 12 सदस्यीय पुरस्कार समिति में भारतीय महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान रानी रामपाल समेत पूर्व खिलाड़ी भी हैं. मंत्रालय के नियमों के तहत खिलाड़ियों को अपना नामांकन खुद भरने की भी अनुमति है. चयन समिति उन नामों पर भी विचार कर सकती है जिन्होंने आवेदन नहीं किया है. 
ये भी पढ़ें: कौन है अश्विन को रिप्लेस करने वाला खिलाड़ी? 10वें नंबर पर शतक, अर्शदीप सिंह-रियान पराग से कनेक्शन
मनु के पिता ने क्या कहा?
मंत्रालय ने दावा किया कि मनु ने आवेदन नहीं किया है लेकिन उनके पिता रामकिशन भाकर ने कहा कि उसने आवेदन किया है. उन्होंने कहा, ”भारत में ओलंपिक खेलों की कोई अहमियत नहीं है क्योंकि दो ओलंपिक पदक जीतने के बावजूद मनु की खेलरत्न पुरस्कार के लिए उपेक्षा की गई. देश के लिए खेलने और पदक जीतने का क्या फायदा जब सम्मान के लिए हाथ फैलाने पड़ें. वह पिछले दो तीन साल से लगातार सारे पुरस्कारों के लिएआवेदन कर रही है और मैं इसका गवाह हूं.  इसमें खेलरत्न, पद्मभी और पद्मभूषण सम्मान शामिल है.”
ये भी पढ़ें: मेलबर्न में डेब्यू करेगा ऑस्ट्रेलिया का यह खिलाड़ी…कोच ने किया कन्फर्म, 24 दिन पहले ठोका था शतक
इन दिग्गजों का नाम सबसे आगे
समझा जाता है कि समिति ने पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और पैरालम्पिक में ऊंची कूद टी64 वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने वाले पैरा एथलीट प्रवीण कुमार के नामों की सिफारिश खेलरत्न के लिए की है. इनके अलावा 30 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार देने की भी सिफारिश की गई है.



Source link