Manoj Tiwary named bengal team captain for Ranji Trophy 2022 23 starting two matches | Ranji Trophy: इस राज्य का मंत्री ही बन गया अपनी रणजी टीम का कप्तान, Team India में भी मिला था मौका

admin

Share



Ranji Trophy 2022-23 Bengal Team: रणजी ट्रॉफी 2022-23 की शुरुआत 13 दिसंबर से होने जा रही है. भारत के सबसे बड़े इस घरेलू टूर्नामेंट के लिए सभी राज्यों की टीमों ने अपने स्क्वॉड्स का ऐलान कर दिया है. इन सब के बीच बंगाल की टीम काफी सुर्खियां बटौर रही है, इसकी वजह उनकी टीम का कप्तान है. इस टूर्नामेंट में बंगाल टीम की कमान एक मंत्री के हाथों में दी गई है. 
बंगाल टीम का कप्तान बना ये मंत्री 
रणजी ट्रॉफी 2022-23 के लिए बंगाल टीम की शुरुआती दो मैचों के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. इन मैचों के लिए बंगाल के खेल मंत्री मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) को टीम का कप्तान बनाया गया है. बंगाल टीम के नियमित कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन इस समय बांग्लादेश में हैं जिसके चलते मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) कप्तानी करते नजर आएंगे. 
7 साल से टीम इंडिया में नहीं मिली जगह 
मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) ने साल 2008 में वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया था. मनोज तिवारी ने अपने करियर की शुरुआत में सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था, लेकिन वह ज्यादा समय टीम इंडिया में नहीं टीक सके. उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के लिए 12 वनडे और 3 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वनडे में उन्होंने 26.09 की औसत से 287 रन बनाए है. जिसमें 1 शतक और एक अर्धशतक शामिल हैं. वहीं, टी20 में उनके नाम 15 रन दर्ज हैं. 
IPL में रहा शानदार रिकॉर्ड
मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) टीम इंडिया (Team India) के अलावा आईपीएल भी खेल चुके हैं. आईपीएल में उनके आंकड़े बहुत शानदार हैं. आईपीएल में मनोज तिवारी नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders), राइजिंग पुणे सुपरजायंट (Rising Pune Supergiant) और किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) टीम का हिस्सा रहे हैं. इस दौरान उन्होंने 98 मैचों में 28.72 की औसत से 1,695 रन बनाए हैं. उनके नाम 7 अर्धशतक भी दर्ज हैं. 
रणजी ट्रॉफी 2022-23 के लिए बंगाल टीम:
मनोज तिवारी (कप्तान), अनुस्तुप मजूमदार, अभिषेक दास, कौशिक घोष, सुवनकर बाल, सुदीप घरामी, शाहबाज अहमद, करण लाल, अभिषेक पोरेल, सायन शेखर मंडल, प्रदीप प्रमाणिक, इशान पोरेल, आकाशदीप, गीत पुरी, रविकांत सिंह, दुर्गेश दुबे, सुमंत गुप्ता, अंकित मिश्रा.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link